इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

पाएँ बाइबल का खज़ाना

नेकी का अमीरी-गरीबी से कोई लेना-देना नहीं

नेकी का अमीरी-गरीबी से कोई लेना-देना नहीं

सोपर ने कहा कि परमेश्‍वर, दुष्ट की दौलत छीन लेता है। यह कहकर उसने जताया कि अय्यूब भी दुष्ट है (अय 20:5, 10, 15)

अय्यूब ने जवाब दिया, ‘तो दुष्ट क्यों फलते-फूलते हैं?’ (अय 21:7-9)

यीशु का उदाहरण दिखाता है कि एक नेक इंसान गरीब भी हो सकता है (लूक 9:58)

मनन के लिए: नेक इंसान चाहे अमीर हो या गरीब, उसके लिए क्या बात सबसे ज़रूरी होती है?​—लूक 12:21; प्र07 8/1 पेज 30 पै 12.