इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

जीएँ मसीहियों की तरह

‘कुछ अलग रखिए’

‘कुछ अलग रखिए’

हमें नियमित तौर पर दान करने की योजना बनानी चाहिए। प्रेषित पौलुस ने भी यही बढ़ावा दिया था, जब उसने कहा कि हमें ‘कुछ अलग रखना चाहिए।’ (1कुर 16:2) अगर हम परमेश्‍वर की प्रेरणा से लिखी यह सलाह मानेंगे, तो हम सच्ची उपासना को बढ़ावा दे पाएँगे और इससे हमें खुशी मिलेगी। हो सकता है कि हम दान में ज़्यादा न दे पाएँ। फिर भी हम याद रख सकते हैं कि यहोवा जानता है कि हम अपनी अनमोल चीज़ें देकर उसका सम्मान करना चाहते हैं और वह इस बात की बहुत कदर करता है।​—नीत 3:9.

कुछ अलग रखने के लिए शुक्रिया!  वीडियो देखिए। फिर आगे दिए सवालों के जवाब दीजिए:

  • पैसे दान करने के लिए पहले से योजना बनाने के क्या फायदे हैं?

  • कई भाई-बहन ‘कुछ अलग रखने’ के लिए क्या करते हैं?