इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

11-17 नवंबर

भजन 106

11-17 नवंबर

गीत 36 और प्रार्थना | सभा की एक झलक (1 मि.)

पाएँ बाइबल का खज़ाना

1. “वे अपने उद्धारकर्ता परमेश्‍वर को भूल गए”

(10 मि.)

जब इसराएली डर गए तो उन्होंने यहोवा से बगावत की (निर्ग 14:11, 12; भज 106:7-9)

जब इसराएलियों को भूख और प्यास लगी, तो वे यहोवा के खिलाफ कुड़कुड़ाने लगे (निर्ग 15:24; 16:3, 8; 17:2, 3; भज 106:13, 14)

जब इसराएलियों को चिंता होने लगी, तो वे मूर्तिपूजा करने लगे (निर्ग 32:1; भज 106:19-21; प्र18.07 पेज 20 पै 13)

मनन के लिए: जब मुश्‍किलें आती हैं, तो यह याद करना क्यों अच्छा है कि यहोवा ने बीते कल में कैसे हमारी मदद की थी?

2. ढूँढ़ें अनमोल रत्न

(10 मि.)

  • भज 106:36, 37—मूर्तिपूजा करने का दुष्ट स्वर्गदूतों को बलिदान चढ़ाने के साथ क्या नाता है? (प्र06 8/1 पेज 6 पै 9)

  • इस हफ्ते पढ़ने के लिए जो अध्याय है, उसमें आपको क्या-क्या रत्न मिले?

3. पढ़ने के लिए आयतें

बढ़ाएँ प्रचार करने का हुनर

4. आसान तरीके से सिखाइए—यीशु ने क्या किया?

(7 मि.) वीडियो दिखाइए, फिर प्यार पाठ 11 मुद्दा 1-2 पर चर्चा कीजिए।

5. आसान तरीके से सिखाइए—यीशु की तरह हमें क्या करना है?

जीएँ मसीहियों की तरह

गीत 78

6. मंडली की ज़रूरतें

(15 मि.)

7. मंडली का बाइबल अध्ययन

समाप्ति के चंद शब्द (3 मि.) | गीत 77 और प्रार्थना