इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

16-22 दिसंबर

भजन 119:57-120

16-22 दिसंबर

गीत 129 और प्रार्थना | सभा की एक झलक (1 मि.)

पाएँ बाइबल का खज़ाना

1. मुश्‍किलें सहने के तरीके

(10 मि.)

परमेश्‍वर का वचन पढ़ते रहिए और उसका अध्ययन करते रहिए (भज 119:61; प्र06 7/1 पेज 12 पै 2; प्र00 12/1 पेज 14-15 पै 3)

मुश्‍किलों से भागिए मत। उनसे गुज़रकर आपकी शख्सियत में निखार आ सकता है (भज 119:71; प्र06 9/1 पेज 19 पै 2)

यहोवा से बिनती कीजिए कि वह आपको दिलासा दे (भज 119:76; प्र17.07 पेज 13 पै 3, 5)

खुद से पूछिए: ‘यहोवा ने किन तरीकों से मुझे मुश्‍किलें सहने में मदद दी?’

2. ढूँढ़ें अनमोल रत्न

(10 मि.)

  • भज 119:96—इस आयत का क्या मतलब हो सकता है? (प्र06 9/1 पेज 19 पै 3)

  • इस हफ्ते पढ़ने के लिए जो आयतें हैं, उनमें आपको क्या-क्या रत्न मिले?

3. पढ़ने के लिए आयतें

बढ़ाएँ प्रचार करने का हुनर

4. बातचीत शुरू करना

(3 मि.) घर-घर का प्रचार। घर-मालिक को हमारी वेबसाइट के बारे में बताइए और jw.org संपर्क कार्ड दीजिए। (प्यार पाठ 2 मुद्दा 5)

5. वापसी भेंट करना

(4 मि.) मौका ढूँढ़कर गवाही देना। सामनेवाले को अगले जन भाषण के लिए बुलाइए। राज-घरों में क्या होता है? वीडियो के बारे में बताइए। (प्यार पाठ 8 मुद्दा 3)

6. समझाना कि आप क्या मानते हैं

(5 मि.) प्रदर्शन। प्र13 7/1 पेज 4—विषय: क्या प्राकृतिक विपत्तियों का आना दिखाता है कि परमेश्‍वर बेरहम है? (प्यार पाठ 3 मुद्दा 3)

जीएँ मसीहियों की तरह

गीत 128

7. यहोवा हमें धीरज रखने में मदद देता है

(15 मि.) चर्चा।

धीरज रखने का मतलब है, मुश्‍किलें सहते वक्‍त हम हार ना मानें। इसका यह भी मतलब है कि हम विश्‍वास में डटे रहें, सही सोच रखें और उस समय की उम्मीद रखें जब मुश्‍किलें नहीं होंगी। अगर हम धीरज रखेंगे तो हम ‘पीछे नहीं हटेंगे,’ यानी मुश्‍किलें आने पर हम यहोवा की सेवा करने में ढीले नहीं पड़ेंगे। (इब्र 10:36-39) और यहोवा भी हमारी मदद करना चाहता है ताकि हम धीरज रख सकें।—इब्र 13:6.

हर आयत के बाद लिखिए कि यहोवा किन तरीकों से हमें धीरज रखने में मदद देता है।

मुश्‍किलें सहनेवालों के लिए दिल से प्रार्थना कीजिए वीडियो दिखाइए फिर हाज़िर लोगों से पूछिए:

  • jw.org से हम उन भाई-बहनों के बारे में कैसे जान सकते हैं, जो मुश्‍किलों का सामना कर रहे हैं?

  • माता-पिता अपने बच्चों को दूसरों के लिए प्रार्थना करना कैसे सिखा सकते हैं? ऐसा करने के क्या फायदे हैं?

  • यह प्रार्थना करना क्यों ज़रूरी है कि यहोवा हमारे भाई-बहनों को धीरज रखने में मदद दे?

  • दूसरों के लिए प्रार्थना करने से हमें कैसे धीरज रखने में मदद मिलती है?

8. मंडली का बाइबल अध्ययन

समाप्ति के चंद शब्द (3 मि.) | गीत 32 और प्रार्थना