इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

2-8 दिसंबर

भजन 113-118

2-8 दिसंबर

गीत 127 और प्रार्थना | सभा की एक झलक (1 मि.)

पाएँ बाइबल का खज़ाना

1. हम यहोवा का एहसान कैसे चुका सकते हैं?

(10 मि.)

यहोवा हमारी रक्षा करता है, हम पर कृपा करता है और हमें मुश्‍किलों से छुड़ाता है (भज 116:6-8; प्र01 1/1 पेज 11 पै 13)

यहोवा के नियम और शिक्षाएँ मानकर हम उसका एहसान चुका सकते हैं (भज 116:12, 14; प्र09 7/15 पेज 29 पै 4-5)

यहोवा को ‘धन्यवाद-बलि चढ़ाकर’ हम उसका एहसान चुका सकते हैं (भज 116:17; प्र19.11 पेज 22-23 पै 9-11)

2. ढूँढ़ें अनमोल रत्न

(10 मि.)

  • भज 116:15—इस आयत में बताए परमेश्‍वर के ‘वफादार जन’ कौन हैं? (प्र12 5/15 पेज 22 पै 1-3)

  • इस हफ्ते पढ़ने के लिए जो अध्याय हैं, उनमें आपको क्या-क्या रत्न मिले?

3. पढ़ने के लिए आयतें

बढ़ाएँ प्रचार करने का हुनर

4. खुलकर सलाह दीजिए—यीशु ने क्या किया?

(7 मि.) वीडियो दिखाइए, फिर प्यार पाठ 12 मुद्दा 1-2 पर चर्चा कीजिए।

5. खुलकर सलाह दीजिए—यीशु की तरह हमें क्या करना है?

जीएँ मसीहियों की तरह

गीत 60

6. मंडली की ज़रूरतें

(15 मि.)

7. मंडली का बाइबल अध्ययन

समाप्ति के चंद शब्द (3 मि.) | गीत 29 और प्रार्थना