30 दिसंबर, 2024–5 जनवरी, 2025
भजन 120-126
गीत 144 और प्रार्थना | सभा की एक झलक (1 मि.)
1. उन्होंने रोते हुए बोया, पर खुशी से काटा
(10 मि.)
जब इसराएलियों को फिर से शुद्ध उपासना करने के लिए बैबिलोन से रिहा किया गया, तो वे बहुत खुश हुए (भज 126:1-3)
यहूदिया लौट आने के बाद इसराएलियों को काफी कड़ी मेहनत करनी पड़ी। इसलिए उन्होंने शायद आँसू बहाए होंगे (भज 126:5; प्र04 6/1 पेज 16 पै 10)
फिर भी इसराएलियों ने हार नहीं मानी और इसके लिए उन्हें कई आशीषें मिलीं (भज 126:6; प्र21.11 पेज 24-25 पै 17; प्र01 7/15 पेज 18-19 पै 13-14; तसवीर देखें)
मनन के लिए: हर-मगिदोन से बचकर नयी दुनिया में जाने के बाद जब हम सबकुछ नए सिरे से बनाएँगे, तो हमारे सामने कौन-सी चुनौतियाँ आएँगी? पर साथ ही हमें कौन-सी आशीषें मिलेंगी?
2. ढूँढ़ें अनमोल रत्न
(10 मि.)
-
भज 124:2-5—क्या हम यहोवा से यह उम्मीद कर सकते हैं कि वह हमारी जान बचाएगा, जैसे उसने इसराएल राष्ट्र को बचाया था? (यहोवा के करीब पेज 73 पै 15)
-
इस हफ्ते पढ़ने के लिए जो अध्याय हैं, उनमें आपको क्या-क्या रत्न मिले?
3. पढ़ने के लिए आयतें
(4 मि.) भज 124:1–126:6 (जी-जान गुण 5)
4. बातचीत शुरू करना
(3 मि.) सरेआम गवाही देना। (प्यार पाठ 3 मुद्दा 5)
5. वापसी भेंट करना
(4 मि.) घर-घर का प्रचार। पिछली बार घर-मालिक ने कहा था कि उसे बाइबल पर यकीन करना मुश्किल लगता है। (प्यार पाठ 9 मुद्दा 5)
6. बाइबल अध्ययन चलाना
गीत 155
7. परमेश्वर ने जो वादे किए हैं, उनसे खुशी पाइए
(15 मि.) चर्चा।
यहोवा ने बैबिलोन की बँधुआई में रहनेवाले इसराएलियों से जितने भी वादे किए वे सारे पूरे किए। उसने उन्हें बँधुआई से छुड़ाया और उनके सारे पाप माफ कर दिए। (यश 33:24) जब इसराएली बँधुआई में थे तब उस दौरान उनके देश में शेर और दूसरे जंगली जानवर बहुत बढ़ गए। इसलिए जब इसराएली लौट आए तो उन्हें और उनके पालतू जानवरों को रक्षा की ज़रूरत थी। और यहोवा ने उन्हें ज़रूर बचाया होगा, ठीक जैसे उसने वादा किया था। (यश 65:25) उसके वादे के मुताबिक, इसराएलियों को अपने घर में रहने का और अपने अंगूरों के बाग का फल खाने का भी सुख मिला। (यश 65:21) यही नहीं, परमेश्वर ने उनकी मेहनत पर आशीष दी और वे लंबी उम्र जी पाए।—यश 65:22, 23.
परमेश्वर ने शांति लाने के जो वादे किए हैं, उनसे खुशी पाइए—एक झलक वीडियो दिखाइए। फिर हाज़िर लोगों से पूछिए:
-
ये भविष्यवाणियाँ आज कैसे पूरी हो रही हैं?
-
नयी दुनिया में ये भविष्यवाणियाँ सच में कैसे पूरी होंगी?
-
आप कौन-सी भविष्यवाणी पूरी होते हुए देखना चाहते हैं?
8. मंडली का बाइबल अध्ययन
(30 मि.) गवाही दो अध्या. 20 पै 8-12, पेज 161 पर बक्स