इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

4-10 नवंबर

भजन 105

4-10 नवंबर

गीत 3 और प्रार्थना | सभा की एक झलक (1 मि.)

पाएँ बाइबल का खज़ाना

1. “वह अपना करार सदा तक याद रखता है”

(10 मि.)

यहोवा ने अब्राहम से एक वादा किया। फिर उसने वही वादा इसहाक और याकूब के सामने दोहराया (उत 15:18; 26:3; 28:13; भज 105:8-11)

इस वादे का पूरा होना नामुमकिन-सा लगा होगा (भज 105:12, 13; प्र23.04 पेज 28 पै 11-12)

यहोवा अब्राहम से किया अपना करार नहीं भूला (भज 105:42-44; इंसाइट-2 पेज 1201 पै 2)


खुद से पूछिए: ‘यहोवा भरोसेमंद है, यह जानने से कैसे मेरा यकीन बढ़ता है कि आनेवाला कल अच्छा होगा?’

2. ढूँढ़ें अनमोल रत्न

(10 मि.)

  • भज 105:17-19—‘यहोवा की कही बात’ से यूसुफ कैसे अच्छे गुण बढ़ा पाया? (प्र86 11/1 पेज 19 पै 15, अँग्रेज़ी)

  • इस हफ्ते पढ़ने के लिए जो अध्याय है, उसमें आपको क्या-क्या रत्न मिले?

3. पढ़ने के लिए आयतें

बढ़ाएँ प्रचार करने का हुनर

4. बातचीत शुरू करना

(1 मि.) घर-घर का प्रचार। घर-मालिक व्यस्त है। (प्यार पाठ 2 मुद्दा 5)

5. बातचीत शुरू करना

(2 मि.) घर-घर का प्रचार। जब घर-मालिक बहस करने लगे, तो प्यार से बातचीत खत्म कर दीजिए। (प्यार पाठ 4 मुद्दा 5)

6. वापसी भेंट करना

(4 मि.) घर-घर का प्रचार। पिछली मुलाकात में घर-मालिक ने जिस विषय पर दिलचस्पी दिखायी थी, उसी विषय पर उसे एक पत्रिका दिखाइए। (प्यार पाठ 8 मुद्दा 3)

7. वापसी भेंट करना

(4 मि.) मौका ढूँढ़कर गवाही देना। सामनेवाले को JW लाइब्रेरी ऐप के बारे में बताइए और उसे डाउनलोड करने में उसकी मदद कीजिए। (प्यार पाठ 9 मुद्दा 5)

जीएँ मसीहियों की तरह

गीत 84

8. आपके प्यार का सबूत

(15 मि.) चर्चा।

जब हम अपना समय, ताकत और पैसा राज के कामों में लगाते हैं, तो हम यहोवा के ठहराए राजा, यीशु मसीह के लिए अपना प्यार ज़ाहिर करते हैं। यह देखकर यहोवा हमसे और भी प्यार करने लगता है। (यूह 14:23) यही नहीं, हमारे दान से भाई-बहनों को भी फायदा होता है। jw.org पर “दान किए गए पैसों का इस्तेमाल कैसे किया जाता है?” भाग में जो लेख दिए हैं, वे दिखाते हैं कि हमारे दान से पूरी दुनिया के भाई-बहनों को कितना बड़ा फायदा हो रहा है।

आपका दान आए बहुत काम वीडियो दिखाइए फिर हाज़िर लोगों से पूछिए:

  • जब दान के पैसों का इस्तेमाल भाई-बहनों को उपासना करने की आज़ादी दिलाने में किया गया, तो इससे उन्हें क्या फायदा हुआ?

  • दान के पैसों में “बराबरी” की जाने की वजह से कैसे राज-घर बनाने के काम में मदद मिली?—2कुर 8:14

  • दान का पैसा, बाइबल का कई भाषाओं में अनुवाद करने में लगाने से क्या फायदा हुआ है?

9. मंडली का बाइबल अध्ययन

समाप्ति के चंद शब्द (3 मि.) | गीत 97 और प्रार्थना