इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

14-20 नवंबर

सभोपदेशक 1-6

14-20 नवंबर
  • गीत 10 और प्रार्थना

  • आज की सभा की एक झलक (3 मि. या उससे कम)

पाएँ बाइबल का खज़ाना

  • मेहनत के सब कामों से खुशी पाइए”: (10 मि.)

    • [सभोपदेशक की किताब पर एक नज़र नाम का वीडियो दिखाइए।]

    • सभ 3:12, 13—अपने काम से खुशी पाना परमेश्वर की तरफ से एक आशीष है (प्र15 2/1 पेज 4-6, अँग्रेज़ी)

    • सभ 4:6—अपनी नौकरी और बाकी ज़िम्मेदारियों के बीच संतुलन बनाइए (प्र15 2/1 पेज 6 पै 3-5, अँग्रेज़ी)

  • ढूँढ़े अनमोल रत्न: (8 मि.)

    • सभ 2:10, 11—सुलैमान को धन-दौलत के बारे में क्या एहसास हुआ? (प्र08 4/15 पेज 22 पै 9-10)

    • सभ 3:16, 17—दुनिया में हो रहे अन्याय के बारे में हमारी क्या सोच होनी चाहिए? (प्र06 11/1 पेज 9 पै 8)

    • इस हफ्ते पढ़ने के लिए जो अध्याय थे, उनसे यहोवा के बारे में मैंने क्या सीखा?

    • इस हफ्ते पढ़ने के लिए जो अध्याय थे, उनमें से कौन-सी बातें मैं प्रचार करते वक्‍त ध्यान में रख सकता हूँ?

  • पढ़ने के लिए आयतें: (4 मि. या उससे कम) सभ 1:1-18

बढ़ाएँ प्रचार में हुनर

  • पहली मुलाकात: (2 मि. या उससे कम) T-37—JW.ORG संपर्क कार्ड दीजिए।

  • अगली मुलाकात: (4 मि. या उससे कम) T-37 ट्रैक्ट देने के बाद दोबारा मिलने पर—फोन या टैबलेट से आयतें पढ़िए।

  • बाइबल अध्ययन: (6 मि. या उससे कम) बाइबल सिखाती है पेज 22-23 पै 11-12—व्यक्‍ति को सभाओं के लिए बुलाइए।

जीएँ मसीहियों की तरह