21-27 नवंबर
सभोपदेशक 7-12
गीत 41 और प्रार्थना
आज की सभा की एक झलक (3 मि. या उससे कम)
पाएँ बाइबल का खज़ाना
“अपनी जवानी के दिनों में अपने सृजनहार को स्मरण रख”: (10 मि.)
सभ 12:1—जवानों को अपना समय और अपनी ताकत परमेश्वर की सेवा में लगानी चाहिए (प्र14 1/15 पेज 18 पै 3; पेज 22 पै 1)
सभ 12:2-7—जवान बहुत कुछ कर पाते हैं क्योंकि वे बुज़ुर्गों की तरह “विपत्ति के दिन” नहीं झेल रहे होते (प्र08 11/15 पेज 23 पै 2; प्र06 11/1 पेज 11 पै 7)
सभ 12:13, 14—यहोवा की सेवा करना ही जीने का सबसे अच्छा तरीका है (प्र11 11/1 पेज 21 पै 1-6, अँग्रेज़ी)
ढूँढ़े अनमोल रत्न: (8 मि.)
सभ 10:1—कैसे ‘थोड़ी सी मूर्खता बुद्धि को घटा देती है’? (प्र06 11/1 पेज 11 पै 3)
सभ 11:1—“अपनी रोटी जल के ऊपर डाल दे,” इन शब्दों का क्या मतलब है? (प्र06 11/1 पेज 11 पै 5)
इस हफ्ते पढ़ने के लिए जो अध्याय थे, उनसे यहोवा के बारे में मैंने क्या सीखा?
इस हफ्ते पढ़ने के लिए जो अध्याय थे, उनमें से कौन-सी बातें मैं प्रचार करते वक्त ध्यान में रख सकता हूँ?
पढ़ने के लिए आयतें: (4 मि. या उससे कम) सभ 10:12–11:10
बढ़ाएँ प्रचार में हुनर
पहली मुलाकात: (2 मि. या उससे कम) 2ती 3:1-5—सच्चाई सिखाइए।
अगली मुलाकात: (4 मि. या उससे कम) यश 44:27–45:2—सच्चाई सिखाइए।
बाइबल अध्ययन: (6 मि. या उससे कम) बाइबल सिखाती है पेज 25-26 पै 18-20—विद्यार्थी को सभाओं के लिए बुलाइए।
जीएँ मसीहियों की तरह
गीत 1
“नौजवानो—‘बड़े दरवाजे’ के अंदर जाने में देर मत कीजिए”: (15 मि.) बच्चो—यहोवा आपसे प्यार करता है वीडियो दिखाइए (वीडियो भाग में हमारी सभाएँ और सेवा)। फिर लेख पर चर्चा कीजिए।
मंडली का बाइबल अध्ययन: (30 मि.) यहोवा के करीब भाग 2 और अध्या 11 पै 1-8
सीखी बातों पर एक नज़र और अगले हफ्ते की एक झलक (3 मि.)
गीत 148 और प्रार्थना
ध्यान रखिए: नया गीत गाने से पहले एक बार धुन बजाइए।