28 नवंबर–4 दिसंबर
श्रेष्ठगीत 1-8
गीत 27 और प्रार्थना
आज की सभा की एक झलक (3 मि. या उससे कम)
पाएँ बाइबल का खज़ाना
“शूलेम्मिन लड़की ने रखी एक अच्छी मिसाल”: (10 मि.)
[श्रेष्ठगीत की किताब पर एक नज़र नाम का वीडियो दिखाइए।]
श्रेष 2:7; 3:5—शूलेम्मिन लड़की ने ठान लिया था कि वह ऐसा साथी पाने का इंतज़ार करेगी, जिससे वह सच्चे दिल से प्यार कर सके (प्र15 1/15 पेज 31 पै 11-13)
श्रेष 4:12; 8:8-10—वह अपने होनेवाले साथी की वफादार रही और उसने अपना चरित्र बेदाग बनाए रखा (प्र15 1/15 पेज 32 पै 14-16)
ढूँढ़े अनमोल रत्न: (8 मि.)
श्रेष 2:1—शूलेम्मिन लड़की के किन गुणों ने उसकी सुंदरता को और निखार दिया? (प्र15 1/15 पेज 31 पै 13)
श्रेष 8:6—सच्चे प्यार को ‘यहोवा की लपटें’ क्यों कहा गया है? (प्र15 1/15 पेज 29 पै 3; प्र06 12/1 पेज 6 पै 6)
इस हफ्ते पढ़ने के लिए जो अध्याय थे, उनसे यहोवा के बारे में मैंने क्या सीखा?
इस हफ्ते पढ़ने के लिए जो अध्याय थे, उनमें से कौन-सी बातें मैं प्रचार करते वक्त ध्यान में रख सकता हूँ?
पढ़ने के लिए आयतें: (4 मि. या उससे कम) श्रेष 2:1-17
बढ़ाएँ प्रचार में हुनर
पहली मुलाकात: (2 मि. या उससे कम) खुशखबरी—ब्रोशर के बारे में बताने से पहले बाइबल का अध्ययन क्यों करें? नाम का वीडियो दिखाइए। (ध्यान दीजिए: इस प्रदर्शन के दौरान वीडियो मत चलाइए।)
अगली मुलाकात: (4 मि. या उससे कम) खुशखबरी—व्यक्ति को सभा के लिए बुलाइए।
बाइबल अध्ययन: (6 मि. या उससे कम) बाइबल सिखाती है पेज 30-31 पै 8-9
जीएँ मसीहियों की तरह
गीत 48
“नौजवानों के सवाल—क्या मैं डेटिंग करने के लिए तैयार हूँ?”: (9 मि.) “नौजवानों के सवाल—क्या मैं डेटिंग करने के लिए तैयार हूँ?” लेख पर आधारित भाषण। (jw.org पर जाइए और शास्त्र से जानिए > नौजवानों के लिए में देखिए।)
यह प्यार है या दीवानापन?: (6 मि.) यह प्यार है या दीवानापन? नाम का बोर्डवाला कार्टून दिखाइए और उस पर चर्चा कीजिए (वीडियो भाग में हमारी सभाएँ और सेवा)।
मंडली का बाइबल अध्ययन: (30 मि.) यहोवा के करीब अध्या 11 पै 9-16
सीखी बातों पर एक नज़र और अगले हफ्ते की एक झलक (3 मि.)
गीत 21 और प्रार्थना