बाइबल बताती है कि भली पत्नी कैसी होती है
नीतिवचन के अध्याय 31 में जो अहम बातें दर्ज़ हैं, वे राजा लमूएल की माँ ने उसे समझायीं थीं। इसमें दी बढ़िया सलाह से राजा जान पाया कि उसे भली पत्नी पाने के लिए उसमें कौन-से गुण देखने चाहिए।
एक भली पत्नी विश्वास के योग्य होती है
-
जब उसके पति को परिवार से जुड़े फैसले लेने हों, तो वह उसे अच्छे सुझाव देती है लेकिन ऐसा करते वक्त उसके अधीन रहती है
-
उसके पति को उस पर पूरा भरोसा होता है कि वह जो भी फैसले करेगी, समझदारी से करेगी। वह अपनी पत्नी पर ज़ोर नहीं डालेगा कि वह हर काम उससे पूछकर करे
एक भली पत्नी मेहनती होती है
-
वह समझदारी से पैसे खर्च करती है, परिवार के खाने-पीने का ध्यान रखती है और खयाल रखती है कि उनके कपड़े अच्छे और साफ-सुथरे हों
-
वह रात-दिन मेहनत करती है और अपने परिवार का पूरा खयाल रखती है