इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

जीएँ मसीहियों की तरह

यहोवा हमारी ज़रूरतें जानता है

यहोवा हमारी ज़रूरतें जानता है

विश्‍वासयोग्य और बुद्धिमान दास हमें “सही वक्‍त पर” खाना देता है। इससे पता चलता है कि यहोवा, जो उन्हें इस काम के लिए मार्गदर्शन दे रहा है, जानता है कि हमारा विश्‍वास मज़बूत करने के लिए हमें किस चीज़ की ज़रूरत है। (मत 24:45) इसका एक सबूत है, हमारे क्षेत्रीय अधिवेशन और हफ्ते के बीच होनेवाली सभाएँ।

शिक्षा-समिति की रिपोर्ट—2017  वीडियो देखिए। फिर नीचे दिए सवालों के जवाब दीजिए:

  • हम हर साल अधिवेशन का जो मज़ा उठाते हैं, उनके लिए किसकी महिमा की जानी चाहिए और क्यों?

  • अधिवेशन की तैयारियाँ कब शुरू होती हैं?

  • इनके लिए विषय कैसे चुने जाते हैं?

  • इनकी तैयारियों में क्या-क्या शामिल है?

  • गिलियड में सिखाए गए अध्ययन करने के तरीके कैसे हफ्ते के बीच होनेवाली सभा की जानकारी तैयार करने के लिए इस्तेमाल होते हैं?

  • सभा पुस्तिका तैयार करने में कैसे अलग-अलग विभाग मदद करते हैं?

हमारा विश्‍वास मज़बूत करने के लिए यहोवा जो देता है, उसके बारे में आप  कैसा महसूस करते हैं?