25 नवंबर-1 दिसंबर
प्रकाशितवाक्य 4-6
गीत 22 और प्रार्थना
सभा की एक झलक (3 मि. या कम)
पाएँ बाइबल का खज़ाना
“चार घुड़सवारों की दौड़”: (10 मि.)
प्रक 6:2—सफेद घोड़े का सवार “जीत हासिल करता हुआ अपनी जीत पूरी करने निकल पड़ा” (जन17 अंक3 पेज 4 पै 3, 5)
प्रक 6:4-6—उसके पीछे-पीछे लाल घोड़े और काले घोड़े के सवार आते हैं (जन17 अंक3 पेज 5 पै 2, 4-5)
प्रक 6:8—उसके बाद हलके पीले रंग का घुड़सवार आता है और कब्र उसके पीछे-पीछे चली आ रही है (जन17 अंक3 पेज 5 पै 8-10)
ढूँढ़ें अनमोल रत्न: (8 मि.)
प्रक 4:4, 6—चौबीस प्राचीन और 4 जीवित प्राणी किसे दर्शाते हैं? (रेवलेशन पेज 76-77 पै 8; पेज 80 पै 19)
प्रक 5:5—यीशु क्यों ‘यहूदा गोत्र का शेर’ कहलाता है? (मेरा चेला पेज 36 पै 5-6)
इस हफ्ते के अध्यायों से आपने यहोवा के बारे में क्या सीखा?
इन अध्यायों में आपको और क्या-क्या रत्न मिले?
पढ़ने के लिए आयतें: (4 मि. या कम) प्रक 4:1-11 (जी-जान गुण 5)
बढ़ाएँ प्रचार में हुनर
तीसरी मुलाकात का वीडियो: (5 मि.) वीडियो दिखाइए और चर्चा कीजिए।
तीसरी मुलाकात: (3 मि. या कम) “गवाही कैसे दें” में दिया सुझाव आज़माइए। (जी-जान गुण 4)
बाइबल अध्ययन: (5 मि. या कम) प्यार के लायक पेज 53 पै 15 (जी-जान गुण 2)
जीएँ मसीहियों की तरह
“यहोवा खुशी-खुशी देनेवाले से प्यार करता है”: (15 मि.) एक प्राचीन इस भाग पर चर्चा करेगा। पहले यह वीडियो दिखाइए इंटरनेट के ज़रिए दान कैसे दें? प्रचारकों से कहिए कि वे दान के बारे में अधिक जानकारी के लिए jw.org और JW लाइब्रेरी के मुख्य पेज पर दान के बटन पर क्लिक करें या फिर इंटरनेट पर donate.pr418.com टाइप करें। शाखा दफ्तर से मिला खत पढ़िए जिसमें पिछले सेवा साल में मिले दान के लिए कदरदानी ज़ाहिर की गयी है। मंडली जो उदारता से दान करती है, उसकी तारीफ कीजिए।
मंडली का बाइबल अध्ययन: (30 मि.) राज किताब अध्या 15 पै 29-36, “परमेश्वर का राज आपके लिए कितना असली है?”
सीखी बातों पर एक नज़र और अगले हफ्ते की एक झलक (3 मि.)
गीत 134 और प्रार्थना