इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

जीएँ मसीहियों की तरह

शादी की तैयारी करते वक्‍त दुनिया के तौर-तरीके मत अपनाइए

शादी की तैयारी करते वक्‍त दुनिया के तौर-तरीके मत अपनाइए

जो मसीही भाई-बहन शादी की तैयारियाँ कर रहे हैं, उन्हें कई फैसले करने पड़ते हैं। उन पर यह दबाव आ सकता है कि वे आलीशान और बड़ी दावत रखें जो आजकल बहुत आम है। यही नहीं, इस बारे में परिवार के लोग और करीबी दोस्त भी अपने-अपने विचार देते हैं। बाइबल के कौन-से सिद्धांत एक भाई-बहन की मदद कर सकते हैं, ताकि उनकी शादी ऐसी हो जिससे उनका ज़मीर साफ रहे और उन्हें कोई पछतावा ना हो?

ऐसी शादियाँ जिनसे यहोवा की महिमा होती है  वीडियो देखिए। फिर नीचे दिए सवालों के जवाब दीजिए:

  • नीचे दिए बाइबल के सिद्धांतों ने किस तरह निक और जुलियाना की मदद की?

  • जिनकी शादी होनेवाली है उन्हें क्यों एक प्रौढ़ मसीही भाई को “दावत की देखरेख” के लिए चुनना चाहिए?—यूह 2:9, 10.

  • निक और जुलियाना ने शादी से जुड़े कौन-से निजी फैसले किए और क्यों?

  • शादी की तैयारी और दावत से जुड़े फैसले करने की मुख्य ज़िम्मेदारी किसकी है?—प्र06 11/1 पेज 18 पै 10.