2-8 नवंबर
निर्गमन 39-40
गीत 89 और प्रार्थना
सभा की एक झलक (1 मि.)
पाएँ बाइबल का खज़ाना
“मूसा ने वैसा ही किया जैसा यहोवा ने कहा”: (10 मि.)
निर्ग 39:32—यहोवा ने पवित्र डेरा बनाने के बारे में मूसा से जैसा कहा, उसने बिलकुल वैसा ही किया (प्र11 9/15 पेज 27 पै 13)
निर्ग 39:43—जब पवित्र डेरा बन गया, तब मूसा ने उसका मुआयना किया
निर्ग 40:1, 2, 16—मूसा ने पवित्र डेरा उसी तरह खड़ा किया जैसे यहोवा ने कहा था (प्र05 7/15 पेज 26 पै 3)
ढूँढ़ें अनमोल रत्न: (10 मि.)
निर्ग 39:34—तंबू को ढकने के लिए इसराएली सील मछली की खाल कहाँ से लाए होंगे? (इंसाइट-2 पेज 884 पै 3, 4)
निर्ग 40:34—जब भेंट के तंबू पर बादल छाने लगा, तो इसका क्या मतलब था? (प्र15 7/15 पेज 21 पै 1)
इस हफ्ते के अध्यायों से आपने यहोवा, प्रचार सेवा और दूसरे मामलों के बारे में क्या सीखा?
पढ़ने के लिए आयतें: (4 मि. या कम) निर्ग 39:1-21 (जी-जान गुण 5)
बढ़ाएँ प्रचार में हुनर
पहली मुलाकात का वीडियो: (4 मि.) चर्चा। वीडियो दिखाइए। जब-जब वीडियो में सवाल आएँ, तो वीडियो रोकिए और लोगों से वे सवाल कीजिए। यह भी चर्चा कीजिए कि अगर कोई राजनैतिक या सामाजिक मामलों पर बात करना चाहे, तो हम कैसे निष्पक्ष रह सकते हैं।
पहली मुलाकात: (3 मि. या कम) “गवाही कैसे दें” भाग में दिया सुझाव अपनाकर बात शुरू कीजिए। व्यक्ति किसी नेता या राजनैतिक मामले के बारे में आपकी राय पूछता है। उसके सवाल का जवाब दीजिए। (जी-जान गुण 12)
भाषण: (5 मि. या कम) प्र16.04 पेज 29 पै 8-10—विषय: अपनी बातों और सोच-विचारों में निष्पक्ष रहिए (जी-जान गुण 14)
जीएँ मसीहियों की तरह
सुनिए और समझिए (मत 13:16): (15 मि.) वीडियो दिखाइए। फिर ये सवाल कीजिए: हमें कान लगाकर क्यों सुनना चाहिए? मरकुस 4:23, 24 में लिखी बात का क्या मतलब है? भाई ने इब्रानियों 2:1 को समझाने के लिए कौन-सी मिसाल दी? हम कैसे ज़ाहिर कर सकते हैं कि हम जो सुन रहे हैं, उसे समझ भी रहे हैं?
मंडली का बाइबल अध्ययन: (30 मि. या कम) परिवार खुश रह सकता है भाग 8
समाप्ति के चंद शब्द (3 मि. या कम)
गीत 33 और प्रार्थना