इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

पाएँ बाइबल का खज़ाना | लैव्यव्यवस्था 8-9

यहोवा की आशीष का सबूत

यहोवा की आशीष का सबूत

8:6-9, 12; 9:1-5, 23, 24

जब हारून और उसके बेटों को याजकपद सौंपा गया, तब उन्होंने पहली बार यहोवा को होम-बलि अर्पित की। फिर यहोवा ने वेदी पर आग बरसायी और बलिदान पूरी तरह भस्म कर दिया। ऐसा करके यहोवा ने ज़ाहिर किया कि वह याजकों से खुश है और उनका साथ दे रहा है। वह इसराएलियों को भी बढ़ावा दे रहा था कि वे याजकों का साथ दें। आज यहोवा सबसे बड़े महायाजक, यीशु मसीह का पूरा साथ दे रहा है। (इब्र 9:11, 12) सन्‌ 1919 में यीशु ने अभिषिक्‍त भाइयों के एक छोटे-से समूह को “विश्‍वासयोग्य और बुद्धिमान दास” के तौर पर चुना। (मत्त 24:45) आज इस बात के क्या सबूत हैं कि यहोवा विश्‍वासयोग्य दास के काम पर आशीष दे रहा है?

  • विरोध के बावजूद, यह दास हमें “सही वक्‍त पर खाना” देता आया है

  • जैसे भविष्यवाणी की गयी थी, आज “सारे जगत में” खुशखबरी का प्रचार किया जा रहा है।​—मत 24:14

हम विश्‍वासयोग्य और बुद्धिमान दास का साथ कैसे दे सकते हैं?