इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

29 फरवरी–6 मार्च

एस्तेर 1-5

29 फरवरी–6 मार्च
  • गीत 3 और प्रार्थना

  • आज की सभा की एक झलक (3 मि. या उससे कम)

पाएँ बाइबल का खज़ाना

बढ़ाएँ प्रचार में हुनर

  • पहली मुलाकात: (2 मि. या उससे कम) परमेश्वर की सुनिए ब्रोशर पेश कीजिए। इस तरह बातचीत कीजिए कि आप उस व्यक्‍ति से दोबारा मिल सकें।

  • अगली मुलाकात: (4 मि. या उससे कम) एक प्रदर्शन में बताइए कि अगर किसी ने परमेश्वर की सुनिए ब्रोशर लिया था, तो हम उससे अगली मुलाकात कैसे कर सकते हैं। पेज 2, 3 पर चर्चा कीजिए। अपनी बातचीत इस तरह आगे बढ़ाइए कि आप उससे दोबारा मिल सकें।

  • बाइबल अध्ययन: (6 मि. या उससे कम) एक प्रदर्शन में बताइए कि अगर किसी ने पहली मुलाकात में परमेश्वर की सुनिए ब्रोशर लिया था, तो हम उसके साथ परमेश्वर की सुनिए और हमेशा जीवित रहिए ब्रोशर के पेज 4, 5 से कैसे बाइबल अध्ययन कर सकते हैं। (राज-सेवा 7/12 पेज 3 पैरा. 4)

जीएँ मसीहियों की तरह

  • गीत 38

  • मंडली की ज़रूरतें: (10 मि.)

  • क्या आप इस नयी सभा के तरीके और सभा पुस्तिका से फायदा पा रहे हैं?: (5 मि.) चर्चा। हाज़िर लोगों से पूछिए कि उन्हें इस नयी सभा से कैसे फायदा हुआ है। सभी को अच्छी तरह तैयारी करने का बढ़ावा दीजिए, ताकि वे ज़्यादा-से-ज़्यादा फायदा पा सकें।

  • मंडली का बाइबल अध्ययन: गवाही दो अध्या. 26 पैरा. 9-15, “भूमध्य सागर में जब हवा का रुख जहाज़ के खिलाफ होता” नाम का बक्स (30 मि.)

  • सीखी बातों पर एक नज़र और अगले हफ्ते की एक झलक (3 मि.)

  • गीत 149 (23) और प्रार्थना