मसीही ज़िंदगी और सेवा सभा पुस्तिका फरवरी 2017
प्रकाशन कैसे दें
T-35 ट्रैक्ट देने और सच्चाई सिखाने का तरीका, जिसमें बताया जाएगा कि शादीशुदा ज़िंदगी खुशहाल कैसे बन सकती है। इन तरीकों को ध्यान में रखकर सोचिए कि आप ये कैसे करेंगे।
पाएँ बाइबल का खज़ाना
यहोवा की आज्ञा मानने से आशीषें मिलती हैं
यहोवा परमेश्वर प्यार से हमें सिखाता है कि हमें किस तरह जीना चाहिए ताकि हमें उससे आशीषें मिलें।
पाएँ बाइबल का खज़ाना
मसीह ने हमारी खातिर दुख उठाया
यीशु की मौत से उस सवाल का जवाब मिला जो शैतान ने परमेश्वर के सेवकों की वफादारी पर खड़ा किया था।
जीएँ मसीहियों की तरह
सृष्टिकर्ता पर अटूट विश्वास करने में अपने बच्चों की मदद कीजिए
जीवन की शुरूआत के बारे में आपके बच्चे क्या विश्वास करते हैं? आप उनका विश्वास कैसे बढ़ा सकते हैं कि यहोवा परमेश्वर ही सृष्टिकर्ता है?
पाएँ बाइबल का खज़ाना
“यहोवा की मंज़ूरी पाने के साल का प्रचार करूँ”
क्या यहोवा की मंज़ूरी पाने का साल सचमुच का कोई साल है? इस दौर का प्रचार काम से क्या नाता है?
जीएँ मसीहियों की तरह
बाइबल के प्रकाशन सोच-समझकर दीजिए
बाइबल पर आधारित प्रकाशनों को छापने और मंडलियों तक पहुँचाने में बहुत मेहनत और पैसे लगते हैं। इसलिए सोच-समझकर लोगों को प्रकाशन दीजिए।
पाएँ बाइबल का खज़ाना
नए आकाश और नयी पृथ्वी की वजह से खुशियाँ मनायी जाएँगी
परमेश्वर ने एक नए आकाश और नयी पृथ्वी का वादा किया है। यह वादा आज हमारे लिए क्या मतलब रखता है?
जीएँ मसीहियों की तरह
अपनी आशा की वजह से खुशी पाइए
आशा एक लंगर की तरह है। बाइबल में दिए वादों पर मनन करने से हम ज़िंदगी में आनेवाले तूफानों या मुश्किलों में भी अपनी खुशी बरकरार रख पाएँगे और वफादार रहेंगे।