13-19 फरवरी
यशायाह 52-57
गीत 2 और प्रार्थना
आज की सभा की एक झलक (3 मि. या उससे कम)
पाएँ बाइबल का खज़ाना
“मसीह ने हमारी खातिर दुख उठाया”: (10 मि.)
यश 53:3-5—लोगों ने उसे तुच्छ जाना और हमारे गुनाहों के लिए उसे कुचला गया (प्र09 1/15 पेज 26 पै 3-5)
यश 53:7, 8—उसने खुशी-खुशी हमारी खातिर अपनी जान कुरबान कर दी (प्र09 1/15 पेज 27 पै 10)
यश 53:11, 12—हम परमेश्वर के सामने नेक ठहर सकते हैं क्योंकि यीशु मरते दम तक वफादार बना रहा (प्र09 1/15 पेज 28 पै 13)
ढूँढ़ें अनमोल रत्न: (8 मि.)
यश 54:1—इस भविष्यवाणी में बतायी गयी “बाँझ औरत” कौन है और उसके “लड़के” कौन हैं? (प्र06 3/15 पेज 11 पै 2)
यश 57:15—यहोवा किस मायने में ‘उनके संग रहता है’ जो “कुचले हुए” और “दीन” हैं? (प्र05 10/15 पेज 26 पै 3)
इस हफ्ते के अध्यायों से मैंने यहोवा के बारे में क्या सीखा?
इन अध्यायों में से कौन-सा मुद्दा मैं प्रचार में लोगों को बता सकता हूँ?
पढ़ने के लिए आयतें: (4 मि. या उससे कम) यश 57:1-11
बढ़ाएँ प्रचार में हुनर
पहली मुलाकात: (2 मि. या उससे कम) T-35 ट्रैक्ट—इस तरह बातचीत कीजिए कि आप घर-मालिक से दोबारा मिल सकें।
अगली मुलाकात: (4 मि. या उससे कम) T-35 ट्रैक्ट—jw.org वेबसाइट से कोई प्रकाशन दिखाइए।
बाइबल अध्ययन: (6 मि. या उससे कम) सिखाती है पेज 13-14 पै 16-17—अगर हो सके तो दिखाइए कि कैसे एक पिता अपने छोटे बेटे या बेटी के साथ अध्ययन करता है।
जीएँ मसीहियों की तरह
गीत 15
“सृष्टिकर्ता पर अटूट विश्वास करने में अपने बच्चों की मदद कीजिए”: (15 मि.) चर्चा। नौजवान क्या कहते हैं—भगवान पर विश्वास करने के बारे में वीडियो दिखाइए।
मंडली का बाइबल अध्ययन: (30 मि.) यहोवा के करीब अध्या 15 पै 1-10
सीखी बातों पर एक नज़र और अगले हफ्ते की एक झलक (3 मि.)
गीत 28 और प्रार्थना