इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

जीएँ मसीहियों की तरह

सृष्टिकर्ता पर अटूट विश्वास करने में अपने बच्चों की मदद कीजिए

सृष्टिकर्ता पर अटूट विश्वास करने में अपने बच्चों की मदद कीजिए

हमारे चारों तरफ की सृष्टि यहोवा की महिमा बयान करती है। (भज 19:1-4; 139:14) लेकिन शैतान की दुनिया जीवन की शुरूआत के बारे में ऐसी शिक्षाओं को बढ़ावा देती है जिससे परमेश्वर का अपमान होता है। (रोम 1:18-25) ये शिक्षाएँ आपके बच्चों के दिलो-दिमाग में घर न कर जाएँ, इसके लिए आप क्या कर सकते हैं? छोटी उम्र से ही अपने बच्चों में यह विश्वास बढ़ाइए कि यहोवा सचमुच में है और वह उनकी परवाह करता है। (2कुर 10:4, 5; इफ 6:16) बातों-बातों में ही उनके दिल की बात जानने की कोशिश कीजिए। यानी स्कूल में उन्हें जो सिखाया जाता है, उस बारे में वे क्या सोचते हैं। फिर हमारे पास जो प्रकाशन मौजूद हैं, उनकी मदद से उनके दिल तक पहुँचने की कोशिश कीजिए।—नीत 20:5; याकू 1:19.

वीडियो, नौजवान क्या कहते हैंभगवान पर विश्वास करने के बारे में देखिए और फिर इन सवालों के जवाब दीजिए:

  • परमेश्वर पर विश्वास करने के बारे में आम तौर पर लोग क्या गलत सोच रखते हैं?

  • आपके स्कूल में क्या सिखाया जाता है?

  • क्या बात आपको यकीन दिलाती है कि यहोवा सचमुच में है?

  • आप ऐसी क्या बात बता सकते हैं कि सामनेवाला कायल हो जाए कि परमेश्वर ने सब चीज़ें रची हैं?