20-26 फरवरी
यशायाह 58-62
गीत 18 और प्रार्थना
आज की सभा की एक झलक (3 मि. या उससे कम)
पाएँ बाइबल का खज़ाना
“यहोवा की मंज़ूरी पाने के साल का प्रचार करूँ”: (10 मि.)
यश 61:1, 2—यीशु का अभिषेक किया गया ताकि वह “यहोवा की मंज़ूरी पाने के साल का प्रचार” कर सके (यशायाह-2 पेज 322 पै 4)
यश 61:3, 4—यहोवा “नेकी के बड़े-बड़े पेड़” लगाता है ताकि उसका काम आगे बढ़ सके (यशायाह-2 पेज 326-327 पै 13-15)
यश 61:5, 6—“परदेसी” प्रचार के अब तक के सबसे बड़े अभियान में ‘यहोवा के याजकों’ को सहयोग देते हैं (प्र12 12/15 पेज 25 पै 5-6)
ढूँढ़ें अनमोल रत्न: (8 मि.)
यश 60:17—इन आखिरी दिनों में यहोवा ने किन तरीकों से अपना यह वादा पूरा किया है? (प्र15 7/15 पेज 9-10 पै 14-17)
यश 61:8, 9—“सदा का करार” क्या है और “संतान” किन्हें दर्शाती है? (प्र07 2/1 पेज 11 पै 4)
इस हफ्ते के अध्यायों से मैंने यहोवा के बारे में क्या सीखा?
इन अध्यायों में से कौन-सा मुद्दा मैं प्रचार में लोगों को बता सकता हूँ?
पढ़ने के लिए आयतें: (4 मि. या उससे कम) यश 62:1-12
बढ़ाएँ प्रचार में हुनर
पहली मुलाकात: (2 मि. या उससे कम) सच्चाई ट्रैक्ट
अगली मुलाकात: (4 मि. या उससे कम) सच्चाई ट्रैक्ट—बाइबल का अध्ययन क्यों करें? वीडियो दिखाइए।
बाइबल अध्ययन: (6 मि. या उससे कम) सिखाती है पेज 15 पै 19—अगर हो सके तो दिखाइए कि कैसे एक माँ अपनी छोटी बेटी के साथ अध्ययन करती है।
जीएँ मसीहियों की तरह
गीत 47
प्रचार में वीडियो दिखाइए: (6 मि.) भाषण। परमेश्वर का राज क्या है? वीडियो दिखाइए। सभी को बढ़ावा दीजिए कि वे पहली मुलाकात और वापसी भेंट पर वीडियो दिखाएँ।
“बाइबल के प्रकाशन सोच-समझकर दीजिए”: (9 मि.) चर्चा। काँगो में बाइबल के प्रकाशन बाँटना वीडियो दिखाइए।
मंडली का बाइबल अध्ययन: (30 मि.) यहोवा के करीब अध्या 15 पै 11-19
सीखी बातों पर एक नज़र और अगले हफ्ते की एक झलक (3 मि.)
गीत 50 और प्रार्थना