जीएँ मसीहियों की तरह
अपनी आशा की वजह से खुशी पाइए
हमारी ज़िंदगी में कई तूफान आते हैं। जैसे खुद से निराश होना, पैसों का नुकसान होना, लंबे समय से चली आ रही बीमारी, अज़ीज़ की मौत या वफादारी की कोई और परीक्षा। लेकिन आशा एक लंगर की तरह हमें इन तूफानों में स्थिर रखती है ताकि हमारे विश्वास का जहाज़ तहस-नहस न हो जाए।—इब्र 6:19; 1ती 1:18, 19.
विश्वास और आशा की वजह से हम वह इनाम साफ देख पाते हैं जिसका वादा परमेश्वर ने किया है। (2कुर 4:16-18; इब्र 11:13, 26, 27) इसलिए चाहे हमारी आशा स्वर्ग में जीने की हो या धरती पर, हमें बाइबल में दिए वादों पर लगातार मनन करना है और अपनी आशा को मज़बूत करते जाना है। फिर जब हम पर तरह-तरह की परीक्षाएँ आती हैं, तब भी हम अपनी खुशी बरकरार रख पाएँगे।—1पत 1:6, 7.
आशा की वजह से खुशी पाइए वीडियो देखिए और फिर इन सवालों के जवाब दीजिए:
-
मूसा क्यों हमारे लिए एक अच्छी मिसाल है?
-
परिवार के मुखियाओं पर क्या ज़िम्मेदारी है?
-
आप पारिवारिक उपासना में किन विषयों पर चर्चा कर सकते हैं?
-
आशा किस तरह मुश्किलों का डटकर सामना करने में आपकी मदद करती है?
-
आप किस बात की आशा लगाए हुए हैं?