कम्बोडिया में साक्षी सच्चाई सिखा रहे हैं

मसीही ज़िंदगी और सेवा सभा पुस्तिका फरवरी 2018

गवाही कैसे दें

सवालों पर आधारित बातचीत: परिवार की समस्याओं का हल करने के लिए हमें अच्छी सलाह कौन दे सकता है? क्या विज्ञान के इस युग में परमेश्‍वर की सलाह हमारे काम आ सकती है? क्या बाइबल की सलाह मानने से फायदा होगा?

पाएँ बाइबल का खज़ाना

गेहूँ और जंगली पौधों की मिसाल

यह मिसाल बताकर यीशु क्या समझाना चाह रहा था? बीज बोनेवाला, दुश्‍मन और कटाई करनेवाले किन्हें दर्शाते हैं?

जीएँ मसीहियों की तरह

राज के बारे में मिसालों से मिलनेवाली सीख

यीशु ने कुछ गहरी बातें बताने के लिए साधारण-सी मिसालें दीं। मत्ती अध्याय 13 से हमें और क्या-क्या सीख मिलती है?

पाएँ बाइबल का खज़ाना

थोड़े-से आदमियों के हाथों बहुतों को खिलाने का प्रबंध

यीशु के चेलों के पास बस पाँच रोटियाँ और दो मछलियाँ थीं फिर भी यीशु ने उनसे कहा कि वे हज़ारों लोगों को खाना खिलाएँ। फिर क्या हुआ? इस घटना से हम क्या सीखते हैं?

जीएँ मसीहियों की तरह

“अपने पिता और अपनी माँ का आदर करना”

“अपने पिता और अपनी माँ का आदर करना।” यीशु ने भी लोगों को यह नियम मानने का बढ़ावा दिया। क्या हमें माता-पिता का आदर सिर्फ तभी करना चाहिए, जब हम छोटे होते हैं?

पाएँ बाइबल का खज़ाना

आपकी सोच किसकी तरह है?

अगर हम जीवन में हर कदम पर वही करना चाहते हैं जो परमेश्‍वर चाहता है, तो हमें क्या करना होगा? यीशु ने ऐसी तीन बातें बतायीं जिन्हें मानने से हम गलत सोच नहीं अपनाएँगे।

जीएँ मसीहियों की तरह

प्रचार में अपना हुनर बढ़ाइए​—कुशलता से सवाल कीजिए

यीशु ने लोगों को कई ज़रूरी बातें सिखाने के लिए उनसे कुशलता से सवाल किए थे। हम भी दूसरों को सिखाते वक्‍त यह तरीका कैसे आज़मा सकते हैं?

पाएँ बाइबल का खज़ाना

ध्यान रखें कि न खुद ठोकर खाएँ, न दूसरों को ठोकर खिलाएँ

यीशु ने कुछ मिसालें बताकर समझाया कि खुद ठोकर खाना या दूसरों को ठोकर खिलाना कितनी गंभीर बात है। आपके लिए कौन-सी बात ठोकर की वजह बन सकती है?