इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

19-25 फरवरी

मत्ती 16-17

19-25 फरवरी
  • गीत 22 और प्रार्थना

  • आज की सभा की एक झलक (3 मि. या उससे कम)

पाएँ बाइबल का खज़ाना

  • आपकी सोच किसकी तरह है?”: (10 मि.)

  • ढूँढ़ें अनमोल रत्न: (8 मि.)

    • मत 16:18​—वह “चट्टान” कौन था, जिस पर यीशु ने मसीही मंडली बनायी? (“तू पतरस है। और इस चट्टान पर,” “मंडलीअ.बाइ. मत 16:18 अध्ययन नोट)

    • मत 16:19​—यीशु ने पतरस को जो “राज की चाबियाँ” दीं, वे क्या थीं? (“स्वर्ग के राज की चाबियाँअ.बाइ. मत 16:19 अध्ययन नोट)

    • इस हफ्ते के अध्यायों से आपने यहोवा के बारे में क्या सीखा?

    • इन अध्यायों में आपको और क्या-क्या रत्न मिले?

  • पढ़ने के लिए आयतें: (4 मि. या उससे कम) मत 16:1-20

बढ़ाएँ प्रचार में हुनर

  • पहली मुलाकात: (2 मि. या उससे कम) “गवाही कैसे दें” भाग में दिया सुझाव अपनाकर बात शुरू कीजिए। कोई आपका संदेश सुनने से इनकार करने के लिए ऐसी बात कहता है, जो अकसर आपके यहाँ लोग कहते हैं। इस रुकावट को पार कीजिए।

  • दूसरी मुलाकात: (3 मि. या उससे कम) “गवाही कैसे दें” भाग में दिया सुझाव आज़माइए।

  • तीसरी मुलाकात का वीडियो: (5 मि.) वीडियो चलाइए और चर्चा कीजिए।

जीएँ मसीहियों की तरह