इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

26 फरवरी–4 मार्च

मत्ती 18-19

26 फरवरी–4 मार्च
  • गीत 52 और प्रार्थना

  • आज की सभा की एक झलक (3 मि. या उससे कम)

पाएँ बाइबल का खज़ाना

  • ध्यान रखें कि न खुद ठोकर खाएँ, न दूसरों को ठोकर खिलाएँ”: (10 मि.)

    • मत 18:6, 7​—हमें दूसरों के लिए ठोकर की वजह नहीं बनना चाहिए (“चक्की का वह पाट . . . जिसे गधा घुमाता है,” “राह में बाधाएँअ.बाइ. मत 18:6, 7 अध्ययन नोट और “चक्की का पाट,” “चक्की का ऊपरवाला और नीचेवाला पाट” तसवीर)

    • मत 18:8, 9​—जो बातें हमारे लिए पाप की वजह बन सकती हैं, उनसे हमें दूर रहना चाहिए (“गेहन्‍नाअ.बाइ. मत 18:9 अध्ययन नोट और शब्दावली)

    • मत 18:10​—अगर हमारी वजह से किसी को ठोकर लगी है, तो यह बात यहोवा जानता है (“मेरे पिता के सामने मौजूद रहते हैंअ.बाइ. मत 18:10 अध्ययन नोट; प्र11 4/1 पेज 24)

  • ढूँढ़ें अनमोल रत्न: (8 मि.)

    • मत 18:21, 22​—हमें अपने भाई को कितनी बार माफ करना चाहिए? (“77 बारअ.बाइ. मत 18:22 अध्ययन नोट)

    • मत 19:7​—“तलाकनामा” क्यों दिया जाता था? (“तलाकनामाअ.बाइ. मत 19:7 अध्ययन नोट और “तलाकनामा” तसवीर)

    • इस हफ्ते के अध्यायों से आपने यहोवा के बारे में क्या सीखा?

    • इन अध्यायों में आपको और क्या-क्या रत्न मिले?

  • पढ़ने के लिए आयतें: (4 मि. या उससे कम) मत 18:18-35

बढ़ाएँ प्रचार में हुनर

  • तीसरी मुलाकात: (3 मि. या उससे कम) “गवाही कैसे दें” भाग में दिया सुझाव आज़माइए।

  • चौथी मुलाकात: (3 मि. या उससे कम) एक आयत चुनिए और बाइबल अध्ययन के लिए इस्तेमाल होनेवाला कोई प्रकाशन दीजिए।

  • बाइबल अध्ययन: (6 मि. या उससे कम) सिखाती है पेज 26 पै 18-20​—इस तरह सिखाइए कि आपकी बात विद्यार्थी के दिल को छू जाए।

जीएँ मसीहियों की तरह

  • गीत 53

  • ठोकर खिलाने की वजह मत बनिए (2कुर 6:3): (9 मि.) वीडियो चलाइए।

  • 3 मार्च से स्मारक अभियान: (6 मि.) फरवरी 2016 हमारी ज़िंदगी और सेवा सभा पुस्तिका, अपने इलाके के सभी लोगों को स्मारक के दिन के लिए बुलाइए!” पर आधारित भाषण। हाज़िर सब लोगों को स्मारक निमंत्रण पत्र दीजिए और उसमें दी जानकारी पर बात कीजिए। इस बात पर भी ध्यान दिलाइए कि खास जन भाषण 19 मार्च, 2018 के हफ्ते में दिया जाएगा। भाषण का विषय होगा, “यीशु मसीह असल में कौन है?” इस भाषण से स्मारक के दिन के लिए लोगों में दिलचस्पी जगेगी। बताइए कि आपकी मंडली के पूरे इलाके में निमंत्रण पत्र बाँटने का क्या इंतज़ाम किया गया है।

  • मंडली का बाइबल अध्ययन: (30 मि.) विश्‍वास की मिसाल अध्या 2 पै 1-12

  • सीखी बातों पर एक नज़र और अगले हफ्ते की एक झलक (3 मि.)

  • गीत 48 और प्रार्थना