मसीही ज़िंदगी और सेवा सभा पुस्तिका फरवरी 2019
गवाही देने के सुझाव
क्या बाइबल की सलाह आज भी काम आ सकती है, इस बारे में गवाही देने के सुझाव।
पाएँ बाइबल का खज़ाना
अपने ज़मीर को प्रशिक्षित करते रहिए
हमारा ज़मीर हमें सही राह तभी दिखाएगा जब हम उसे बाइबल के सिद्धांतों के मुताबिक प्रशिक्षित करेंगे।
जीएँ मसीहियों की तरह
क्या आप परमेश्वर के अनदेखे गुणों पर ध्यान देते हैं?
हमारे चारों तरफ की सृष्टि यहोवा की शक्ति, बुद्धि, उसके प्यार, न्याय और उसकी दरियादिली का जीता-जागता सबूत है।
पाएँ बाइबल का खज़ाना
‘परमेश्वर ने हमारे लिए अपने प्यार का सबूत दिया’
अगर हमें फिरौती की कदर होगी, तो हम क्या करेंगे?
पाएँ बाइबल का खज़ाना
क्या आप ‘बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं’?
आप कैसे साबित कर सकते हैं कि आप उस वक्त का सामना करने के लिए तैयार हैं जब ‘परमेश्वर के बेटे ज़ाहिर होंगे’?
जीएँ मसीहियों की तरह
धीरज धरते हुए बेसब्री से इंतज़ार कीजिए
चाहे हम किसी भी तकलीफ का सामना करते हों, हम परमेश्वर के राज का बेसब्री से इंतज़ार कैसे कर सकते हैं?
पाएँ बाइबल का खज़ाना
जैतून के पेड़ की मिसाल
जैतून के पेड़ के अलग-अलग हिस्से किन बातों को दर्शाते हैं?
जीएँ मसीहियों की तरह
प्रचार में अपना हुनर बढ़ाइए—तरक्की न करनेवालों का अध्ययन बंद कर दीजिए
अगर एक बाइबल विद्यार्थी काफी समय के बाद भी कोई खास तरक्की नहीं करता, तो हमें क्या करना चाहिए?