18-24 फरवरी
रोमियों 7-8
गीत 27 और प्रार्थना
सभा की एक झलक (3 मि. या कम)
पाएँ बाइबल का खज़ाना
“क्या आप ‘बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं’?”: (10 मि.)
रोम 8:19—“परमेश्वर के बेटों” के ज़ाहिर होने का समय करीब है (प्र12 7/15 पेज 11 पै 17)
रोम 8:20—‘आशा के आधार पर सृष्टि व्यर्थता के अधीन की गयी’ (प्र12 3/15 पेज 23 पै 11)
रोम 8:21—सृष्टि को “भ्रष्टता की गुलामी से आज़ाद” किया जाएगा (प्र12 3/15 पेज 23 पै 12)
ढूँढ़ें अनमोल रत्न: (8 मि.)
रोम 8:6—“शरीर की बातों पर ध्यान लगाने” और “पवित्र शक्ति की बातों पर ध्यान लगाने” में क्या फर्क है? (प्र17.06 पेज 3)
रोम 8:26, 27—हमारी ‘दबी हुई आहें’ सुनकर यहोवा क्या करता है? (प्र09 11/15 पेज 7 पै 20)
इस हफ्ते के अध्यायों से आपने यहोवा के बारे में क्या सीखा?
इन अध्यायों में आपको और क्या-क्या रत्न मिले?
पढ़ने के लिए आयतें: (4 मि. या कम) रोम 7:13-25 (जी-जान गुण 10)
बढ़ाएँ प्रचार में हुनर
दूसरी मुलाकात का वीडियो: (5 मि.) वीडियो दिखाइए और चर्चा कीजिए।
दूसरी मुलाकात: (3 मि. या कम) “गवाही कैसे दें” भाग में दिया सुझाव आज़माइए। (जी-जान गुण 6)
दूसरी मुलाकात: (5 मि. या कम) “गवाही कैसे दें” भाग में दिया सुझाव अपनाकर बात शुरू कीजिए। फिर बाइबल का अध्ययन कैसे होता है? वीडियो के बारे में बताइए और चर्चा कीजिए (मगर उसे चलाइए मत)। (जी-जान गुण 9)
जीएँ मसीहियों की तरह
“धीरज धरते हुए बेसब्री से इंतज़ार कीजिए”: (15 मि.) चर्चा। ‘धीरज से दौड़ते रहिए’—यकीन रखिए कि इनाम ज़रूर मिलेगा वीडियो दिखाइए।
मंडली का बाइबल अध्ययन: (30 मि.) राज किताब अध्या 3 पै 1-12 और “भाग 1—राज की सच्चाई—सही वक्त पर खाना”
सीखी बातों पर एक नज़र और अगले हफ्ते की एक झलक (3 मि.)
गीत 72 और प्रार्थना