इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

पाएँ बाइबल का खज़ाना | रोमियों 9-11

जैतून के पेड़ की मिसाल

जैतून के पेड़ की मिसाल

11:16-26

जैतून के पेड़ के अलग-अलग हिस्से किन बातों को दर्शाते हैं?

  • पेड़: पेड़ इस बात को दर्शाता है कि परमेश्‍वर ने अब्राहम के करार से जुड़ा मकसद कैसे पूरा किया

  • तना: यीशु, जो अब्राहम के वंश का पहला भाग है

  • डालियाँ: वे सभी लोग, जो अब्राहम के वंश का दूसरा भाग हैं

  • ‘तोड़ी गयी’ डालियाँ: वे पैदाइशी यहूदी, जिन्होंने यीशु को ठुकरा दिया

  • ‘कलम लगायी गयी’ डालियाँ: सब राष्ट्रों में से आए अभिषिक्‍त मसीही

जैसे भविष्यवाणी की गयी थी, अब्राहम के वंश यानी यीशु और 1,44,000 जनों की वजह से “धरती की सभी जातियाँ” आशीषें पाएँगी।​—उत 22:18; रोम 11:12

यहोवा ने अब्राहम के वंश से जुड़ा मकसद जिस तरह पूरा किया, उससे मुझे यहोवा के बारे में क्या पता चलता है?