इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

जीएँ मसीहियों की तरह

प्रचार में अपना हुनर बढ़ाइए​—तरक्की न करनेवालों का अध्ययन बंद कर दीजिए

प्रचार में अपना हुनर बढ़ाइए​—तरक्की न करनेवालों का अध्ययन बंद कर दीजिए

ज़रूरी क्यों है: लोगों का उद्धार तभी होगा जब वे यहोवा का नाम पुकारेंगे। (रोम 10:13, 14) लेकिन बाइबल सीखनेवाला हर व्यक्‍ति यहोवा के स्तरों को मानने के लिए तैयार नहीं होता। इसलिए हमें अपना कीमती समय ऐसे लोगों को सिखाने में लगाना चाहिए जो वाकई यहोवा को खुश करना चाहते हैं और अपनी ज़िंदगी में बदलाव करते हैं। अगर एक बाइबल विद्यार्थी काफी समय के बाद भी कोई खास तरक्की नहीं करता, तो अच्छा होगा कि हम उसका अध्ययन बंद कर दें और ऐसे लोगों को सिखाएँ जिन्हें यहोवा अपनी तरफ और अपने संगठन की तरफ खींच रहा है। (यूह 6:44) पर हाँ, हम जिनका अध्ययन बंद कर देते हैं, अगर वे बाद में कभी बदलाव करते हैं और हम देखते हैं कि वे “हमेशा की ज़िंदगी पाने के लायक अच्छा मन” रखते हैं, तो हम उनका अध्ययन दोबारा शुरू कर सकते हैं।​—प्रेष 13:48.

कैसे करें:

  • विद्यार्थी की तारीफ कीजिए कि वह सही ज्ञान पाने की इच्छा रखता है।​—1ती 2:4

  • उसे समझाइए कि उसने जो सीखा है, उसे लागू करना कितना ज़रूरी है।​—लूक 6:46-49

  • बीज बोनेवाले के बारे में यीशु की मिसाल पर चर्चा कीजिए और उससे प्यार से कहिए कि वह इस बारे में सोचे कि क्या बात उसे तरक्की करने से रोक रही है।​—मत 13:18-23

  • उसे ठेस पहुँचाए बिना बताइए कि आप क्यों अध्ययन बंद कर रहे हैं

  • उसे बताइए कि आप समय-समय पर उससे मिलने आएँगे और भविष्य में अगर वह तरक्की करे, तो अध्ययन दोबारा शुरू करेंगे

वीडियो देखिए और फिर नीचे दिए सवालों के जवाब दीजिए:

  • विद्यार्थी के साथ हुई बातचीत से आपने कैसे जाना कि वह तरक्की नहीं कर रहा है?

  • प्रचारक ने विद्यार्थी को कैसे एहसास दिलाया कि उसे बदलाव करने की ज़रूरत है?

  • प्रचारक ने भविष्य में अध्ययन दोबारा शुरू करने के लिए रास्ता कैसे तैयार किया?