जीएँ मसीहियों की तरह
क्या आप परमेश्वर के अनदेखे गुणों पर ध्यान देते हैं?
जब आप कोई सुंदर फूल देखते हैं, तारों से भरे आसमान को निहारते हैं या तेज़ गड़गड़ाहट के साथ बहते झरने को देखते हैं, तो क्या आप यहोवा की हस्तकला की तारीफ करते हैं? हमारे चारों तरफ जो लाजवाब रचनाएँ हैं, उनके बारे में गहराई से सोचने से हम यहोवा के अनदेखे गुण अच्छी तरह समझ सकते हैं। (रोम 1:20) ये रचनाएँ परमेश्वर की शक्ति, बुद्धि, प्यार, न्याय और दरियादिली का जीता-जागता सबूत हैं।—भज 104:24.
यहोवा की बनायी कौन-सी चीज़ें आप रोज़ देखते हैं? अगर आप शहर में रहते हैं, तब भी आप चिड़ियों या पेड़ों को तो देखते ही होंगे। यहोवा की रचनाओं पर गौर करने से हम अपना ध्यान ज़िंदगी की चिंताओं और परेशानियों से हटाकर ज़रूरी बातों पर लगा पाएँगे। इससे यहोवा पर हमारा भरोसा बढ़ेगा कि वह हमेशा तक हमारी देखभाल कर सकता है। (मत 6:25-32) अगर आपके बच्चे हैं, तो उन्हें भी यहोवा के लाजवाब गुणों पर ध्यान देना सिखाइए। जब हमारे आस-पास की सृष्टि के लिए हमारे दिल में कदरदानी बढ़ेगी, तो हम अपने सृष्टिकर्ता यहोवा के और करीब आएँगे।—भज 8:3, 4.
सृष्टि के अजूबे परमेश्वर की महिमा करते हैं—रौशनी और रंग वीडियो देखिए। फिर इन सवालों के जवाब दीजिए:
-
हम रंग क्यों देख पाते हैं?
-
अलग-अलग कोण से देखने पर रंग बदलते हुए क्यों नज़र आते हैं?
-
आकाश में तरह-तरह के रंग क्यों दिखायी देते हैं?
-
आपने अपने घर के आस-पास परमेश्वर की रचनाओं में कौन-से अनोखे रंग देखे हैं?
-
हमें क्यों समय निकालकर सृष्टि पर गौर करना चाहिए?