10-16 मई
गिनती 30-31
गीत 51 और प्रार्थना
सभा की एक झलक (1 मि.)
पाएँ बाइबल का खज़ाना
“अपनी मन्नतें पूरी कीजिए”: (10 मि.)
ढूँढ़ें अनमोल रत्न: (10 मि.)
गि 30:10-12—हम क्यों कह सकते हैं कि एलकाना ने हन्ना की मन्नत को मंज़ूर किया था कि वह शमूएल को यहोवा की सेवा के लिए दे देगी? (1शम 1:11; इंसाइट-2 पेज 28 पै 1)
इस हफ्ते के अध्यायों से आपने यहोवा, प्रचार सेवा और दूसरे मामलों के बारे में क्या सीखा?
पढ़ने के लिए आयतें: (4 मि.) गि 30:1-16 (जी-जान गुण 5)
बढ़ाएँ प्रचार में हुनर
वापसी भेंट का वीडियो: (5 मि.) भाषण और सवाल-जवाब। वापसी भेंट: परमेश्वर का मकसद—यश 55:11 वीडियो दिखाइए। जब-जब वीडियो में सवाल आएँ, तो वीडियो रोकिए और सवाल कीजिए।
वापसी भेंट: (3 मि.) “गवाही कैसे दें” में दिया सुझाव अपनाइए। (जी-जान गुण 6)
वापसी भेंट: (5 मि.) “गवाही कैसे दें” में दिया सुझाव अपनाकर बात शुरू कीजिए। अध्ययन का कोई प्रकाशन दीजिए और बाइबल अध्ययन शुरू कीजिए। (जी-जान गुण 19)
जीएँ मसीहियों की तरह
धीरज रखने के बारे में सृष्टि से सीखिए: (15 मि.) भाषण और थोड़े सवाल-जवाब। वीडियो दिखाइए। फिर वीडियो में दिखाए गए हर पेड़ और पशु-पक्षी के बारे में सवाल कीजिए: इस सृष्टि से हम धीरज धरने के बारे में क्या सीखते हैं? हम कैसे अपनी ज़िंदगी में इसी तरह धीरज धर सकते हैं?
मंडली का बाइबल अध्ययन: (30 मि.) बहाल अध्या 8 पै 16-22
समाप्ति के चंद शब्द (3 मि.)
गीत 4 और प्रार्थना