28 जून-4 जुलाई
व्यवस्थाविवरण 9-10
गीत 49 और प्रार्थना
सभा की एक झलक (1 मि.)
पाएँ बाइबल का खज़ाना
“तुम्हारा परमेश्वर यहोवा तुमसे क्या चाहता है?”: (10 मि.)
ढूँढ़ें अनमोल रत्न: (10 मि.)
व्य 9:1-3—भले ही अनाकी लोग “लंबे-चौड़े और ताकतवर” थे, फिर भी इसराएलियों को उनसे क्यों नहीं डरना था? (इंसाइट-1 पेज 103)
इस हफ्ते के अध्यायों से आपने यहोवा, प्रचार सेवा और दूसरे मामलों के बारे में क्या सीखा?
पढ़ने के लिए आयतें: (4 मि.) व्य 10:1-22 (जी-जान गुण 10)
बढ़ाएँ प्रचार में हुनर
पहली मुलाकात: (3 मि.) “गवाही कैसे दें” में दिया सुझाव अपनाकर बात शुरू कीजिए। प्रकाशनों के पिटारे में से कोई प्रकाशन दीजिए। (जी-जान गुण 3)
वापसी भेंट: (4 मि.) “गवाही कैसे दें” में दिया सुझाव अपनाकर बात शुरू कीजिए। बाइबल का अध्ययन क्यों करें? वीडियो के बारे में बताइए (मगर उसे चलाइए मत) (जी-जान गुण 9)
बाइबल अध्ययन: (5 मि.) खुशखबरी पाठ 12 पै 4-5 (जी-जान गुण 18)
जीएँ मसीहियों की तरह
वीडियो गेम—आपकी जीत कहीं हार न हो: (7 मि.) भाषण और थोड़े सवाल-जवाब। वीडियो दिखाइए। फिर सवाल कीजिए: हमेशा वीडियो गेम में लगे रहने से आपका समय कैसे बरबाद हो सकता है? ज़िंदगी में कौन-सी चीज़ें वीडियो गेम से ज़्यादा ज़रूरी हैं? (इफ 5:15, 16) आप जिस तरह के वीडियो गेम खेलते हैं, उससे कैसे पता चलता है कि आप अच्छी बातों को पसंद करते हैं या बुरी बातों को? किन बातों पर ध्यान देने से आप सही मायनों में जीत रहे होंगे?
“शराब के मामले में सोच-समझकर काम लीजिए”: (8 मि.) भाषण और थोड़े सवाल-जवाब। जाम के सोचिए अंजाम वीडियो दिखाइए।
मंडली का बाइबल अध्ययन: (30 मि.) बहाल अध्या 10 पै 1-7, एक झलक वीडियो
समाप्ति के चंद शब्द (3 मि.)
गीत 3 और प्रार्थना