इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

जीएँ मसीहियों की तरह

यह “आखिरी दिनों” का आखिरी दिन है, तैयार रहिए

यह “आखिरी दिनों” का आखिरी दिन है, तैयार रहिए

हम “आखिरी दिनों” के आखिरी दिन में जी रहे हैं, इसलिए मुश्‍किलें और बढ़ती जाएँगी। (2ती 3:1; मत 24:8 का अध्ययन नोट।) जब बाढ़-भूकंप जैसा कोई हादसा होता है, तो संगठन हमें बताता है कि जान बचाने के लिए हमें क्या करना चाहिए। हमें अभी से यहोवा के साथ अपना रिश्‍ता मज़बूत करना चाहिए और कुछ कदम उठाने चाहिए। अभी से तैयार रहने से ही हम मुसीबत से बच पाएँगे।​—लूक 16:10.

  • यहोवा के साथ अपना रिश्‍ता मज़बूत कीजिए: बाइबल पढ़ने और निजी अध्ययन करने की अच्छी आदत बनाइए। अलग-अलग तरीके से प्रचार करना सीखिए। आप कुछ वक्‍त के लिए भाई-बहनों से मिल न पाएँ, तो घबराइए मत। (यश 30:15) यहोवा और यीशु तो हमेशा आपके साथ होंगे।​—संगठित पेज 176 पै 15-17.

  • कदम उठाइए: एक बैग में ज़रूरत की चीज़ें रखिए। इसके अलावा, अपने परिवार के लिए हमेशा काफी मात्रा में खाने की चीज़ें, पानी, दवाइयाँ और इस तरह की चीज़ें रखिए। अचानक खतरा आने पर अगर आपको कहीं ठहरना पड़े, तो ये चीज़ें आपके काम आएँगी।​—नीत 22:3; सज17 अंक 5 पेज 4,  6

क्या आप कुदरती आफत का सामना करने के लिए तैयार हैं?  वीडियो देखिए। फिर सवालों के जवाब दीजिए:

  • आफत का सामना करने के लिए हम यहोवा के साथ अपना रिश्‍ता कैसे मज़बूत कर सकते हैं?

  • हमें क्यों प्राचीनों के साथ संपर्क में रहना चाहिए?

    • हमें क्यों आपातकालीन बैग तैयार रखना चाहिए?

    • हमें क्यों परिवार के साथ चर्चा करनी चाहिए कि हमारे यहाँ कौन-सी विपत्तियाँ आ सकती हैं और ऐसे में हम क्या करेंगे?

  • जहाँ हादसा हुआ है, वहाँ के भाई-बहनों के लिए हम कौन-से तीन काम कर सकते हैं?

खुद से पूछिए, ‘कोविड-19 महामारी ने मुझे क्या सिखाया? मुझे हर आफत के लिए पहले से कैसे तैयार रहना चाहिए?’