इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

जीएँ मसीहियों की तरह

अपनी इच्छाओं पर काबू पाइए

अपनी इच्छाओं पर काबू पाइए

हम सब अपरिपूर्ण हैं इसलिए हमें अपनी इच्छाओं पर काबू पाने के लिए लगातार संघर्ष करना पड़ता है। अगर हम अपनी इच्छाओं पर काबू न रखें और जो मन में आए वह करें, तो हम यहोवा की मंज़ूरी खो सकते हैं। जैसे कुछ लोगों के लिए खाने-पीने की चीज़ें, कपड़े और घर बहुत मायने रखता है। वे परमेश्‍वर से ज़्यादा इन चीज़ों से लगाव रखने लगते हैं। कुछ लोग परमेश्‍वर के स्तरों की ज़रा भी परवाह नहीं करते और अपनी यौन-इच्छाओं को गलत तरीके से पूरा करते हैं। (रोम 1:26, 27) कुछ लोग ऐसे भी हैं जो चाहते हैं कि लोग उन्हें पसंद करें, इसलिए वे उनकी बातों में आकर गलत काम कर बैठते हैं।​—निर्ग 23:2.

हम अपनी इच्छाओं पर काबू कैसे पा सकते हैं? हमें अपना ध्यान उन बातों पर लगाना चाहिए जिनसे यहोवा खुश होता है। (मत 4:4) इसके अलावा अपनी इच्छाओं पर काबू पाने के लिए हमें यहोवा से बिनती करनी चाहिए। क्यों? क्योंकि वह जानता है कि हमारी भलाई किसमें है और ऐसी हर इच्छा पूरी कर सकता है जो उसकी मरज़ी के मुताबिक है।​—भज 145:16.

ज़िंदगी को धूँए में न उड़ाएँ  वीडियो देखिए। फिर सवालों के जवाब दीजिए।

  • कुछ लोग सिगरेट क्यों पीते हैं?

  • सिगरेट पीने से आपको क्या नुकसान हो सकता है?

  • सिगरेट और हुक्का पीना गलत क्यों है?​—2कुर 7:1

  • आप सिगरेट पीने की इच्छा पर काबू पा सकते हैं!

    आप सिगरेट को “ना” कैसे कह सकते हैं? आप इसकी आदत कैसे छोड़ सकते हैं?