इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

पाएँ बाइबल का खज़ाना

गलत इच्छाओं को काबू में कीजिए

गलत इच्छाओं को काबू में कीजिए

दाविद ने मन में बुरी इच्छाएँ बढ़ने दीं (2शम 11:2-4; प्र21.06 पेज 17 पै 10)

दाविद ने अपना पाप छिपाने के लिए अपने अधिकार का गलत इस्तेमाल किया (2शम 11:5, 14, 15; प्र19.09 पेज 17 पै 15)

दाविद को पाप करने की वजह से बुरे अंजाम भुगतने पड़े (2शम 12:9-12; प्र18.06 पेज 17 पै 7)

हमें खुद पर काबू रखना चाहिए, गंदी चीज़ें नहीं देखनी चाहिए और न ही उनके बारे में सोचना चाहिए। (गल 5:16, 22, 23) यहोवा हमारी मदद करेगा, इसलिए हम मन में बुरी इच्छाओं को बढ़ने से रोक सकते हैं।

खुद से पूछिए, ‘मेरे अंदर कौन-सी बुरी इच्छाएँ हैं जिन्हें रोकने के लिए मुझे और भी कोशिश करनी है?’