इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

जीएँ मसीहियों की तरह

खुशी से जीएँ हमेशा के लिए!  किताब से विद्यार्थी का विश्‍वास बढ़ाइए

खुशी से जीएँ हमेशा के लिए!  किताब से विद्यार्थी का विश्‍वास बढ़ाइए

परमेश्‍वर को खुश करने के लिए बाइबल विद्यार्थियों को अपना विश्‍वास बढ़ाना होगा। (इब्र 11:6) ऐसा करने में हम उनकी मदद कर सकते हैं। खुशी से जीएँ हमेशा के लिए!  किताब को इसी मकसद से तैयार किया गया है। इसमें किसी विषय को समझाने के लिए कुछ खास आयतें दी गयी हैं, बढ़िया तरीके से तर्क किया गया है, असरदार सवाल किए गए हैं और दिल को छू जानेवाले वीडियो और खूबसूरत तसवीरें हैं। एक मसीही में जो गुण होने चाहिए, उन्हें बढ़ाने में और परमेश्‍वर के साथ एक अच्छा रिश्‍ता बनाने में हम विद्यार्थियों की मदद करते हैं। इस तरह वे ऐसी इमारत की तरह हो जाते हैं, जो आग में भी टिक जाती है।​—1कुर 3:12-15.

कुछ लोग यह समझ नहीं पाते कि वे परमेश्‍वर के दोस्त कैसे हो सकते हैं, क्योंकि उसे तो हम देख नहीं सकते। इसलिए हमें उन्हें इस तरह सिखाना चाहिए कि वे यहोवा को अच्छी तरह जानें और उस पर भरोसा करें।

“खुशी से जीएँ हमेशा के लिए!” किताब से यहोवा पर लोगों का विश्‍वास बढ़ाइए  वीडियो देखिए। फिर सवालों के जवाब दीजिए।

  • हम कैसे कह सकते हैं कि बहन ने अध्ययन के लिए अच्छे से तैयारी की थी?

  • यशायाह 41:10, 13 का विद्यार्थी ने क्या मतलब समझा, यह जानने के लिए बहन ने किस तरह छोटे-छोटे सवाल किए?

  • वीडियो और बाइबल की आयतों का विद्यार्थी पर क्या असर हुआ?

कुछ लोग फिरौती बलिदान के असल मायने नहीं जानते। वे नहीं समझ पाते कि परमेश्‍वर ने उनके लिए अपने बेटे की कुरबानी दी। (गल 2:20) इसलिए हमें यीशु के फिरौती बलिदान पर उनका विश्‍वास बढ़ाना चाहिए।

“खुशी से जीएँ हमेशा के लिए!” किताब से यीशु पर लोगों का विश्‍वास बढ़ाइए  वीडियो देखिए। फिर सवालों के जवाब दीजिए।

  • हम कैसे कह सकते हैं कि भाई ने अध्ययन के लिए अच्छे से तैयारी की थी?

  • भाई ने विद्यार्थी को ध्यान में रखते हुए “ये भी देखें” भाग में दिए लेख का कैसे इस्तेमाल किया?

  • हमें विद्यार्थी के लिए प्रार्थना क्यों करनी चाहिए?