जीएँ मसीहियों की तरह
क्या आप दंगे-फसाद का सामना करने के लिए तैयार हैं?
इस दुनिया के अंत का समय बहुत करीब है, इसलिए दिन-ब-दिन आतंकवाद, दंगे और युद्ध बढ़ते ही जाएँगे। (प्रक 6:4) आनेवाली मुश्किलों का सामना करने के लिए हम अभी से कैसे तैयार हो सकते हैं?
-
वफादार रहने के लिए तैयारी कीजिए: मुश्किलों का सामना करने के बारे में बाइबल में दिए सिद्धांतों और घटनाओं के बारे में पढ़िए। तब यहोवा और उसके संगठन पर आपका भरोसा बढ़ेगा और आपको निष्पक्ष बने रहने की हिम्मत मिलेगी। (नीत 12:5; प्र13 9/15 पेज 14 पै 11) इसके अलावा अभी से मंडली में अच्छे दोस्त बनाइए।—1पत 4:7, 8
-
ज़रूरत की चीज़ें तैयार रखिए: घर पर काफी मात्रा में राशन-पानी और बाकी ज़रूरी सामान रखिए, ताकि अगर आपको घर पर ही रहना पड़े, तो आपका गुज़र-बसर चल सके। यह भी सोचिए कि अगर आपको घर छोड़कर जाना पड़े, तो आप कहाँ ठहरेंगे। एक बैग में ग्लव्स और मास्क, ज़रूरत की दूसरी चीज़ें और कुछ पैसे रखिए ताकि कोई आफत आने पर आप उसे लेकर निकल सकें। बीच-बीच में देखिए कि उस बैग में सबकुछ ठीक-ठाक है या नहीं। प्राचीनों को अपना पता और फोन नंबर दीजिए और उनका भी पता और फोन नंबर लेकर रखिए, ताकि आप एक-दूसरे से संपर्क कर सकें।—यश 32:2; सज17 अंक5 पेज 3-7
जब दंगे-फसाद हों, तो प्रार्थना करना, अध्ययन करना और सभाओं में जाना मत छोड़िए। (फिल 1:10) अपना सामान बाँधकर जगह-जगह जाकर मत रहिए। बहुत ज़रूरी होने पर ही घर छोड़कर दूसरी जगह रहिए। (मत 10:16) खाने-पीने की चीज़ें वगैरह दूसरों को भी दीजिए।—रोम 12:13.
क्या आप विपत्ति का सामना करने के लिए तैयार हैं? वीडियो देखिए। फिर सवालों के जवाब दीजिए।
-
मुसीबत की घड़ी में यहोवा हमारी मदद कैसे कर सकता है?
-
मुसीबतों का सामना करने के लिए हम अभी से क्या-क्या कर सकते हैं?
-
विपत्ति के शिकार लोगों की हम कैसे मदद कर सकते हैं?