इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

22-28 मई
  • गीत 80 और प्रार्थना

  • सभा की एक झलक (1 मि.)

पाएँ बाइबल का खज़ाना

  • यहोवा के पास तुझे उससे भी ज़्यादा देने की ताकत है”: (10 मि.)

  • ढूँढ़ें अनमोल रत्न: (10 मि.)

    • 2इत 26:4, 5​—उज्जियाह के उदाहरण से कैसे पता चलता है कि हमें एक ऐसे तजुरबेकार भाई या बहन से दोस्ती करनी चाहिए, जिससे हम सीख सकें? (प्र07 12/15 पेज 10 पै 1-2, अँग्रेज़ी)

    • इस हफ्ते के अध्यायों से आपने यहोवा, प्रचार सेवा और दूसरे मामलों के बारे में क्या सीखा?

  • पढ़ने के लिए आयतें: (4 मि.) 2इत 25:1-13 (जी-जान  गुण 12)

बढ़ाएँ प्रचार करने का हुनर

जीएँ मसीहियों की तरह

  • गीत 136

  • हमेशा की ज़िंदगी के लिए कुछ भी त्यागने को तैयार रहिए  (मर 10:29, 30): (15 मि.) चर्चा। वीडियो दिखाइए। फिर सवाल कीजिए: मरकुस 10:29, 30 में यीशु ने जो वादा किया उससे हमें क्या करने का बढ़ावा मिलता है? जब शुरू में यीशु के भाइयों ने उस पर विश्‍वास नहीं किया तो उसने क्या किया? अगर हमारे परिवारवाले साक्षी नहीं हैं तो हमें उनके बारे में क्या बात ध्यान में रखनी चाहिए?

  • मंडली का बाइबल अध्ययन: (30 मि.) खुशी  पाठ 46

  • समाप्ति के चंद शब्द (3 मि.)

  • गीत 51 और प्रार्थना