जीएँ मसीहियों की तरह
लोगों से बातचीत शुरू करके खुशी पाइए
लोगों से आम विषयों पर बात करना न सिर्फ मज़ेदार है बल्कि यह गवाही देने का एक बहुत ही असरदार तरीका भी है। लेकिन कई बार हम शायद बातचीत शुरू करने के खयाल से ही घबरा जाएँ, क्योंकि हो सकता है हमारे दिमाग में यह चल रहा हो कि बाइबल की बात कैसे बताएँ। इसलिए गवाही कैसे दें, इस बारे में ज़्यादा सोचने के बजाय अच्छा होगा कि हम लोगों में दिलचस्पी लें। (मत 22:39; फिल 2:4) फिर जब बातों-बातों में हमें गवाही देने का मौका मिलता है, तब हम बाइबल से उन्हें कुछ बता सकते हैं। और ऐसा करने के लिए हमारे पास कई प्रकाशन भी हैं।
अगर बातचीत के दौरान कोई ऐसा विषय आता है जिस पर आप गवाही दे सकते हैं, तो आप आगे बताए प्रकाशनों का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं?
“लोहा लोहे को तेज़ करता है”—बातचीत कैसे शुरू करें? वीडियो देखिए। फिर आगे दिए सवाल का जवाब दीजिए:
बातचीत शुरू करने का हुनर बढ़ाने के लिए हम कौन-से तीन कदम उठा सकते हैं?