जीएँ मसीहियों की तरह
यहोवा “अनाथों का पिता” है
हर साल बहुत-से नौजवान यहोवा से दोस्ती करने का फैसला करते हैं। (भज 110:3) अगर आप उनमें से एक हैं तो यकीन रखिए कि यहोवा को आपकी परवाह है। वह समझता है कि आपके लिए उसकी सेवा करना आसान नहीं है। इसलिए वह वादा करता है कि वह आपकी मदद करेगा। या अगर आपकी परवरिश सिर्फ आपकी माँ या आपके पिता कर रहे हैं, तो याद रखिए कि यहोवा आपको सँभालेगा। बाइबल में लिखा है कि वह “अनाथों का पिता” है। (भज 68:5) चाहे आपके घर के हालात कैसे भी हों, आप यहोवा से सीख सकते हैं और उसकी सेवा करने में कामयाब हो सकते हैं।—1पत 5:10.
वे विश्वास की खातिर जी-जान से लड़ रहे हैं—जिनकी परवरिश सिर्फ माँ या पिता कर रहे हैं वीडियो देखिए। फिर आगे दिए सवालों के जवाब दीजिए:
-
टैमी, चार्ल्स और जिमी से आपने क्या सीखा?
-
जिन बच्चों की परवरिश सिर्फ माँ या पिता कर रहे हैं, वे भजन 27:10 के मुताबिक किस बात का यकीन रख सकते हैं?