जीएँ मसीहियों की तरह
क्या आप आर्थिक मंदी का सामना करने के लिए तैयार हैं?
जब दुनिया में ऐसी घटनाएँ होती हैं जिनसे सभी देशों की आर्थिक हालत बिगड़ जाती है, तो हमें हैरानी नहीं होती। क्यों? वह इसलिए कि हम आखिरी दिनों के एकदम आखिर में जी रहे हैं। इसके अलावा हम बाइबल की यह सलाह मानते हैं कि अपनी आशा “दौलत पर न रखें जो आज है तो कल नहीं रहेगी।” (1ती 6:17; 2ती 3:1) फिर भी हम आर्थिक मंदी का सामना करने के लिए तैयार रह सकते हैं। इस बारे में हम राजा यहोशापात से सीख सकते हैं।
जब दूसरे देश यहूदा पर हमला करनेवाले थे, तो यहोशापात ने यहोवा पर भरोसा रखा। (2इत 20:9-12) इसके अलावा उसने कुछ कदम भी उठाए। जैसे, उसने किलेबंद शहर बनाए और जगह-जगह सैनिकों की चौकियाँ बनायीं। (2इत 17:1, 2, 12, 13) मुश्किलों का सामना करने कि लिए हमें भी यहोशापात की तरह यहोवा पर भरोसा रखना चाहिए और कुछ कदम उठाने चाहिए।
क्या आप विपत्ति का सामना करने के लिए तैयार हैं? वीडियो देखिए। फिर आगे दिए सवालों के जवाब दीजिए:
-
किसी भी विपत्ति का सामना करने के लिए हममें से हरेक क्या तैयारी कर सकता है?
-
हम दूसरों की मदद करने के लिए कैसे तैयार रह सकते हैं?