पति-पत्नी साथ मिलकर अपने टैबलेट से अध्ययन कर रहे हैं

मसीही ज़िंदगी और सेवा सभा पुस्तिका मई 2016

प्रकाशन कैसे दें

T-31 ट्रैक्ट और परमेश्वर की तरफ से खुशखबरी ब्रोशर देने के तरीके। इन तरीकों को ध्यान में रखकर सोचिए कि आप इन्हें कैसे देना चाहेंगे।

पाएँ बाइबल का खज़ाना

दूसरों के लिए हमारी प्रार्थना सुनकर यहोवा खुश होता है

परमेश्वर ने अय्यूब से उसके तीन दोस्तों के लिए प्रार्थना करने के लिए कहा। अय्यूब को अपनी वफादारी और धीरज के लिए क्या आशीष मिली? (अय्यूब 38-42)

जीएँ मसीहियों की तरह

क्या आप JW लाइब्रेरी इस्तेमाल कर रहे हैं?

आप JW लाइब्रेरी कैसे डाउनलोड कर सकते हैं? इससे सभाओं और प्रचार में कैसे आपको मदद मिल सकती है?

पाएँ बाइबल का खज़ाना

यहोवा के साथ अच्छा रिश्ता बनाए रखने के लिए उसके बेटे यीशु का सम्मान करना ज़रूरी है

राष्ट्रों का यीशु के अधिकार के प्रति कैसा रवैया है? यह क्यों ज़रूरी है कि हम परमेश्वर के चुने हुए राजा यीशु का सम्मान करें? (भजन 2)

पाएँ बाइबल का खज़ाना

यहोवा के तंबू में कौन रह सकता है?

भजन 15 में बताया गया है कि यहोवा किनसे दोस्ती करता है।

जीएँ मसीहियों की तरह

JW लाइब्रेरी इस्तेमाल करने के तरीके

JW लाइब्रेरी ऐप से निजी अध्ययन कीजिए, इसका सभाओं में और प्रचार करते वक्‍त इस्तेमाल कीजिए।

पाएँ बाइबल का खज़ाना

मसीहा के बारे में भविष्यवाणियाँ

जानिए कि भजन 22 में मसीहा के बारे में की भविष्यवाणियाँ यीशु पर कैसे पूरी हुईं।

पाएँ बाइबल का खज़ाना

हिम्मत पाने के लिए यहोवा को पुकारें

किन बातों से हम दाविद की तरह हिम्मत पा सकते हैं? (भजन 27)