2-8 मई
अय्यूब 38-42
गीत 18 और प्रार्थना
आज की सभा की एक झलक (3 मि. या उससे कम)
पाएँ बाइबल का खज़ाना
“दूसरों के लिए हमारी प्रार्थना सुनकर यहोवा खुश होता है”: (10 मि.)
अय 42:7, 8—यहोवा चाहता था कि अय्यूब एलीपज, बिलदद और सोपर के लिए प्रार्थना करे (प्र13 6/15 पेज 21 पै. 17; प्र98 5/1 पेज 30 पै. 3-6)
अय 42:10—जब अय्यूब ने उनके लिए प्रार्थना की, तो यहोवा ने उसे ठीक कर दिया (प्र98 5/1 पेज 31 पै. 3)
अय 42:10-17—अय्यूब की वफादारी और धीरज देखकर यहोवा ने उसे ढेरों आशीषें दीं (प्र94 11/1 पेज 27 पै. 19-20)
ढूँढ़ें अनमोल रत्न: (8 मि.)
अय 38:4-7—“भोर के तारे” कौन हैं और हम उनके बारे में क्या जानते हैं? (बाइबल सिखाती है पेज 96 पै. 3; प्र06 1/15 पेज 3 पै. 2)
अय 42:3-5—अय्यूब की तरह हम कैसे यह देख सकते हैं कि परमेश्वर हमारे साथ है? (प्र15 10/15 पेज 8 पै. 16-17)
इस हफ्ते पढ़ने के लिए जो अध्याय थे, उनसे यहोवा के बारे में मैंने क्या सीखा?
इस हफ्ते पढ़ने के लिए जो अध्याय थे, उनमें से कौन-सी बातें मैं प्रचार करते वक्त ध्यान में रख सकता हूँ?
पढ़ने के लिए आयतें: (4 मि. या उससे कम) अय 41:1-26
बढ़ाएँ प्रचार में हुनर
इस महीने प्रकाशन देने की तैयारी कीजिए: (15 मि.) चर्चा। प्रकाशन देने के वीडियो दिखाइए। फिर वीडियो में बतायी गयीं कुछ खास बातों पर चर्चा कीजिए। गवाही देने के लिए मोबाइल के इस्तेमाल के बारे में चर्चा करते वक्त लेख “JW लाइब्रेरी इस्तेमाल करने के तरीके” से कुछ मुद्दे बताइए। भाई-बहनों से कहिए कि वे प्रचार करते वक्त जितनी दफा लोगों को वीडियो दिखाते हैं, उसे वे हर महीने की रिपोर्ट में लिखें। उनसे कहिए कि वे प्रकाशन देने के दूसरे तरीके के बारे में सोचें और उसे लिख लें।
जीएँ मसीहियों की तरह
गीत 23
“क्या आप JW लाइब्रेरी इस्तेमाल कर रहे हैं?”: (15 मि.) चर्चा। शुरूआत के 5 मिनट इस लेख पर चर्चा कीजिए। इसके बाद तीन वीडियो दिखाइए, जिनके नाम हैं “JW लाइब्रेरी” इस्तेमाल करना कैसे शुरू करें, प्रकाशन कैसे डाउनलोड करें और व्यवस्थित रखें और पढ़ना कैसे आसान बनाएँ । हर वीडियो के बाद उस पर थोड़ी चर्चा कीजिए। सोलह मई वाले हफ्ते में “JW लाइब्रेरी इस्तेमाल करने के तरीके” नाम के लेख पर चर्चा की जाएगी, इसलिए सभी से कहिए कि इस भाग पर चर्चा होने से पहले अपने उपकरण पर JW लाइब्रेरी ऐप डालें और प्रकाशन डाउनलोड करें।
मंडली का बाइबल अध्ययन: (30 मि.) यहोवा के करीब अध्या. 1 पै. 10-17 और “यहोवा की कुछ उपाधियाँ” नाम का बक्स
सीखी बातों पर एक नज़र और अगले हफ्ते की एक झलक (3 मि.)
गीत 33 और प्रार्थना