23-29 मई
भजन 19-25
गीत 43 और प्रार्थना
आज की सभा की एक झलक (3 मि. या उससे कम)
पाएँ बाइबल का खज़ाना
“मसीहा के बारे में भविष्यवाणियाँ”: (10 मि.)
भज 22:1—ऐसा लगेगा कि परमेश्वर ने मसीहा को छोड़ दिया है (प्र11 8/15 पेज 15 पै. 16)
भज 22:7, 8—मसीहा को बुरा-भला कहा जाएगा (प्र11 8/15 पेज 14 पै. 13)
भज 22:18—मसीहा के कपड़ों के लिए चिट्ठियाँ डाली जाएँगी (प्र11 8/15 पेज 15 पै. 14)
ढूँढ़ें अनमोल रत्न: (8 मि.)
भज 19:14—इस आयत से हम क्या बात सीख सकते हैं? (प्र06 5/15 पेज 19 पै. 6; प्र03 2/1 पेज 9 पै. 7-8)
भज 23:1, 2—यहोवा प्यार करनेवाला चरवाहा कैसे है? (प्र05 11/1 पेज 17 पै. 8; प्र02 9/15 पेज 32 पै. 1-2)
इस हफ्ते पढ़ने के लिए जो अध्याय थे, उनसे यहोवा के बारे में मैंने क्या सीखा?
इस हफ्ते पढ़ने के लिए जो अध्याय थे, उनमें से कौन-सी बातें मैं प्रचार करते वक्त ध्यान में रख सकता हूँ?
पढ़ने के लिए आयतें: (4 मि. या उससे कम) भज 25:1-22
बढ़ाएँ प्रचार में हुनर
पहली मुलाकात: (2 मि. या उससे कम) बाइबल सिखाती है—अपने फोन या टैबलेट से एक आयत पढ़िए।
अगली मुलाकात: (4 मि. या उससे कम) बाइबल सिखाती है—विद्यार्थी को बताइए कि वह अपने सवाल का जवाब पाने के लिए JW लाइब्रेरी में ‘खोजिए’ से बाइबल की आयत कैसे ढूँढ़ सकता है।
बाइबल अध्ययन: (6 मि. या उससे कम) बाइबल सिखाती है पेज 129-130 पै. 11-12—विद्यार्थी को चंद शब्दों में बताइए कि वह अपने फोन या टैबलेट पर JW लाइब्रेरी से अध्ययन की तैयारी कैसे कर सकता है।
जीएँ मसीहियों की तरह
गीत 55
“JW लाइब्रेरी इस्तेमाल करने के तरीके”—भाग 2: (15 मि.) चर्चा। दो वीडियो दिखाइए, जिनके नाम हैं बाइबल के अनुवाद डाउनलोड करें और व्यवस्थित रखें और बाइबल या प्रकाशन में खोजें। हर वीडियो के बाद उस पर थोड़ी चर्चा कीजिए। इसके बाद इस लेख के आखिरी उपशीर्षक पर चर्चा कीजिए। भाई-बहनों से पूछिए कि उन्होंने प्रचार करते वक्त और किन तरीकों से JW लाइब्रेरी का इस्तेमाल किया है।
मंडली का बाइबल अध्ययन: (30 मि.) यहोवा के करीब अध्या. 2 पै. 12-20
सीखी बातों पर एक नज़र और अगले हफ्ते की एक झलक (3 मि.)
गीत 22 और प्रार्थना