इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

9-15 मई

भजन 1-10

9-15 मई
  • गीत 30 और प्रार्थना

  • आज की सभा की एक झलक (3 मि. या उससे कम)

पाएँ बाइबल का खज़ाना

बढ़ाएँ प्रचार में हुनर

  • पहली मुलाकात: (2 मि. या उससे कम) T-31 पेज 1—अपने फोन या टैबलेट से एक आयत पढ़िए।

  • अगली मुलाकात: (4 मि. या उससे कम) T-31 पेज 1—आप जिससे दोबारा मिलने गए हैं, वह अक्षर छोटे होने की वजह से बाइबल नहीं पढ़ पाता। इस पर आप JW लाइब्रेरी से एक आयत खोलकर उसे बताइए कि कैसे इसमें अक्षरों को बड़ा करके पढ़ा जा सकता है।

  • बाइबल अध्ययन: (6 मि. या उससे कम) बाइबल सिखाती है पेज 12-13 पै. 12-13—विद्यार्थी को उसके मोबाइल पर JW लाइब्रेरी डाउनलोड करने का बढ़ावा दीजिए।

जीएँ मसीहियों की तरह

  • गीत 138

  • यहोवा के घर का आदर करो: (5 मि.) चर्चा। यहोवा के दोस्त बनोयहोवा के घर का आदर करो नाम का वीडियो दिखाइए। (शास्त्र से जानिए > बच्चों के लिए में जाइए।) फिर छोटे बच्चों को मंच पर बुलाइए और उनसे वीडियो के बारे में सवाल कीजिए।

  • पूरे समय की सेवा से मिलनेवाली खुशी: (10 मि.) पूरे समय की सेवा करनेवाले एक-दो भाई-बहनों का इंटरव्यू लें। उनसे पूछें, आपने यह सेवा करने का फैसला क्यों किया? इस सेवा को करते रहने के लिए कौन-सी बाधाएँ आयीं और आपने उन्हें कैसे पार किया? इससे आपको क्या आशीषें मिलीं? प्रचारकों से कहिए कि अगर मुमकिन हो, तो वे पायनियर सेवा ज़रूर करें।

  • मंडली का बाइबल अध्ययन: (30 मि.) यहोवा के करीब अध्या. 1 पै. 18-23

  • सीखी बातों पर एक नज़र और अगले हफ्ते की एक झलक (3 मि.)

  • गीत 34 और प्रार्थना