टोंगा द्वीप-समूह में प्रचार किया जा रहा है

मसीही ज़िंदगी और सेवा सभा पुस्तिका मई 2018

गवाही कैसे दें

इंसानों और धरती के लिए परमेश्‍वर जो करनेवाला है, इस बारे में गवाही देने के सुझाव।

पाएँ बाइबल का खज़ाना

अपना यातना का काठ उठाओ और मेरे पीछे चलते रहो

हमें अध्ययन, प्रार्थना और प्रचार करने में क्यों लगे रहना चाहिए और सभाओं में लगातार हाज़िर क्यों होना चाहिए?

जीएँ मसीहियों की तरह

अपने बच्चों को यीशु के पीछे चलना सिखाइए

माता-पिता अपने बच्चों को किस तरह सिखा सकते हैं ताकि उनके बच्चे अपनी ज़िंदगी यहोवा को समर्पित करें और बपतिस्मा लें?

पाएँ बाइबल का खज़ाना

विश्‍वास मज़बूत करनेवाला एक दर्शन

जब प्रेषित पतरस ने एक दर्शन में यीशु का रूप बदलते देखा, तो इसका उस पर क्या असर हुआ? बाइबल की भविष्यवाणियों का हम पर कैसा असर हो सकता है?

जीएँ मसीहियों की तरह

“जिसे परमेश्‍वर ने एक बंधन में बाँधा है . . .”

मसीही शादी की शपथ को गंभीरता से लेते हैं। अगर पति-पत्नी के बीच समस्याएँ आएँ, तो वे इस लेख में दिए बाइबल के सिद्धांतों पर चलकर उन्हें सुलझा सकते हैं।

पाएँ बाइबल का खज़ाना

उसने सब लोगों से ज़्यादा डाला

हम उस गरीब विधवा से कौन-से अनमोल सबक सीखते हैं, जिसने दान-पात्र में दो सिक्के डाले थे?

पाएँ बाइबल का खज़ाना

इंसानों का डर एक फंदा है​—इसमें मत फँसिए

मुसीबत आने पर प्रेषित क्यों डर गए? यीशु के ज़िंदा होने के बाद, प्रेषित विरोध के बावजूद कैसे प्रचार करते रहे?

जीएँ मसीहियों की तरह

यहोवा आपको हिम्मत देगा

क्या आपको कभी स्कूल में दूसरों को यह बताने से डर लगा है कि आप यहोवा के साक्षी हैं? आप कैसे गवाही देने के लिए ‘हिम्मत जुटा’ सकते हैं?