28 मई–3 जून
मरकुस 13-14
गीत 33 और प्रार्थना
आज की सभा की एक झलक (3 मि. या उससे कम)
पाएँ बाइबल का खज़ाना
“इंसानों का डर एक फंदा है—इसमें मत फँसिए!”: (10 मि.)
मर 14:29, 31—प्रेषित असल में यीशु को जानने से इनकार नहीं करना चाहते थे
मर 14:50—जब यीशु को गिरफ्तार किया गया, तो सब प्रेषित उसे छोड़कर भाग गए
मर 14:47, 54, 66-72—पतरस ने हिम्मत से यीशु का पक्ष लिया और वह कुछ दूरी पर रहकर उसके पीछे-पीछे गया। लेकिन बाद में उसने तीन बार यीशु को जानने से इनकार किया (विश्वास की मिसाल पेज 200 पै 14; इंसाइट-2 पेज 619 पै 6)
ढूँढ़ें अनमोल रत्न: (8 मि.)
मर 14:51, 52—वह नौजवान शायद कौन था, जो नंगा भाग गया? (प्र08 2/15 पेज 30 पै 6)
मर 14:60-62—यीशु ने शायद किस वजह से महायाजक के सवाल का जवाब दिया होगा? (जीज़स द वे पेज 287 पै 4)
इस हफ्ते के अध्यायों से आपने यहोवा के बारे में क्या सीखा?
इन अध्यायों में आपको और क्या-क्या रत्न मिले?
पढ़ने के लिए आयतें: (4 मि. या उससे कम) मर 14:43-59
बढ़ाएँ प्रचार में हुनर
तीसरी मुलाकात: (3 मि. या उससे कम) “गवाही कैसे दें” भाग में दिया सुझाव अपनाकर बात शुरू कीजिए। व्यक्ति को सभा के लिए बुलाइए।
चौथी मुलाकात: (3 मि. या उससे कम) कोई आयत चुनिए और अध्ययन के लिए इस्तेमाल होनेवाला कोई प्रकाशन दीजिए।
बाइबल अध्ययन: (6 मि. या उससे कम) सिखाती है पेज 181-182 पै 17-18
जीएँ मसीहियों की तरह
गीत 17
“यहोवा आपको हिम्मत देगा”: (15 मि.) चर्चा। वीडियो दिखाइए।
मंडली का बाइबल अध्ययन: (30 मि.) विश्वास की मिसाल अध्या 8 पै 17-27 और “मनन के लिए सवाल”
सीखी बातों पर एक नज़र और अगले हफ्ते की एक झलक (3 मि.)
गीत 43 और प्रार्थना