पाएँ बाइबल का खज़ाना
जब मुश्किल हो तब भी दीन बने रहिए
जब लोग मूसा को बहुत परेशान करने लगे, तो वह तनाव में आ गया। उसकी दीनता की परख हुई कि वह खुद को काबू में रखेगा या भड़क जाएगा (गि 20:2-5; प्र19.02 पेज 12 पै 19)
मूसा अपना आपा खो बैठा। उसने दीनता का गुण नहीं दर्शाया (गि 20:10; प्र19.02 पेज 13 पै 20-21)
मूसा और हारून ने बहुत बड़ी गलती की थी, इसलिए यहोवा ने उन्हें सज़ा दी (गि 20:12; प्र10 1/1 पेज 27 पै 5)
जो इंसान दीन स्वभाव का होता है वह घमंडी नहीं होता। वह जल्दी गुस्सा नहीं होता। अगर कोई उसके साथ बुरा करे, तो वह जल्दी से चिढ़ नहीं जाता। वह सब्र रखता है और बदला लेने की नहीं सोचता।