इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

पाएँ बाइबल का खज़ाना

हमें क्यों कुड़कुड़ाना नहीं चाहिए?

हमें क्यों कुड़कुड़ाना नहीं चाहिए?

कुड़कुड़ाने या शिकायत करने की आदत यहोवा को बिलकुल पसंद नहीं (गि 11:1; प्र01 6/15 पेज 17 पै 20)

हमेशा शिकायत करनेवाले सिर्फ अपने बारे में सोचते हैं और उनके पास जो है उसकी कदर नहीं करते (गि 11:4-6; प्र06 8/1 पेज 8 पै 7)

शिकायत करनेवालों की बातों से दूसरे लोग दुखी हो सकते हैं (गि 11:10-15; इंसाइट-2 पेज 719 पै 4)

यह सच है कि इसराएलियों के लिए वीराने में जीना आसान नहीं था, फिर भी वे कई बातों के लिए एहसानमंद हो सकते थे। अगर हम इस बात पर ध्यान दें कि यहोवा ने हमें क्या-कुछ दिया है, तो हम कुड़कुड़ाएँगे नहीं।