इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

बढ़ाएँ प्रचार में हुनर | प्रचार काम से और ज़्यादा खुशी पाइए

परमेश्‍वर के वचन का अच्छा इस्तेमाल कीजिए

परमेश्‍वर के वचन का अच्छा इस्तेमाल कीजिए

परमेश्‍वर के वचन में ज़बरदस्त ताकत है। (इब्र 4:12) इसमें लिखी बातें उन लोगों के दिल पर भी असर करती हैं जो परमेश्‍वर को नहीं जानते। (1थि 1:9; 2:13) जब हम किसी को बाइबल की कोई सच्चाई बताते हैं और देखते हैं कि यह बात जानकर उसका चेहरा कैसे खिल उठता है, तो हमें भी बहुत खुशी होती है।

शिष्य बनाने के काम से खुशी पाइएअपना हुनर बढ़ाइएपरमेश्‍वर के वचन का अच्छा इस्तेमाल कीजिए  वीडियो देखिए। फिर सवालों के जवाब दीजिए।

  • नीता ने कैसे ग्रेस का ध्यान परमेश्‍वर के वचन की तरफ खींचा?

  • नीता ने क्यों ग्रेस को आयत ज़ोर से पढ़ने के लिए कहा? नीता ने आयत की खास बात पर उसका ध्यान कैसे खींचा?

  • किस बात से पता चलता है कि उस आयत ने ग्रेस के दिल पर असर किया? यह देखकर नीता को कैसा लगा?